लाइव न्यूज़ :

एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'राष्ट्रपति पद के लिए एचडी देवेगौड़ा नहीं हैं रेस में'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 18, 2022 15:42 IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पिता एचडी देवेगौड़ा के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा 89 साल के उनके पिता देवेगौड़ा की एकमात्र इच्छा है कि वो अपने जीवनकाल में कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर की स्वतंत्र सरकार बनाते हुए देखना चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगेदेवेगौड़ा अपने जीवन में केवल कर्नाटक में जेडीएस की सरकार बनते हुए देखना चाहते हैंदेवेगौड़ा का नाम राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं है और न ही उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है

बेंगलुरु: राष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही नूरा-कुश्ती में जनता दल (सेक्यूलर) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कुमारस्वामी ने कहा कि 89 साल के जनता दल (सेक्यूलर) के संरक्षक और उनके पिता एचडी देवेगौड़ा की एकमात्र इच्छा है कि वो अपने जीवनकाल में कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर की स्वतंत्र सरकार बनाते हुए देखना चाहते हैं।

कुमारस्वामी ने कहा, "कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए हुए चुनावी मंथन के लिए मुझे और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा को तृणमूल की ओर से आयोजित विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। हम उस बैठक में शामिल हुए थे जिसमें लगभग 17 दलों ने भाग लिया था, जिन्होंने राष्ट्रपति पद के संभावित प्रत्याशियों के लिए अपनी-अपनी राय व्यक्त की थी।

बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए संभवत: 20 जून को एक और बैठक बुलाई जाएगी, क्योंकि पिछली बैठक में विपक्षी दलों के बीच कोई सहमति नहीं बनी थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जनता दल सेक्यूलर के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा का नाम राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं है और न ही उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। उनकी केवल यही इच्छा है कि वो अपने जीवनकाल में जनता दल सेक्यूलर की कर्नाटक में सरकार बनते हुए देखना चाहते हैं। 

कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी भाजपा नीत एनडीए के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए 15 जून को हुई बैठक में 17 विपक्षी दलों ने भाग लिया, कई नामों पर चर्चा हुई, जो इस पद को धारण करने की योग्यता रखते हैं।

लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई इसलिए आगामी 20 और 21 जून मुंबई में एनसीपी नेता शरद पवार के आवास पर फिर से बैठक होगी। उम्मीद है कि उस बैठक का सकारात्मक नतीजा निकले और निपक्ष को संभावित राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी मिल जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक में नेताओं ने ममता बनर्जी के बैठक में उस प्रस्ताव पर चर्चा हुई कि भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के साल में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष किसी ऐसे प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारे, जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम करे और मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की कवायद को रोक सके।

मालूम हो कि कांग्रेस और तृणमूल समेत कई विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र के वयोवृद्ध नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बनने का आग्रह किया था, लेकिन शरद पवार ने विपक्षी दलों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगामी 18 जुलाई को वोटिंग होनी है और 22 जुलाई को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :एचडी देवगौड़ाएचडी कुमारस्वामीममता बनर्जीशरद पवारराष्ट्रीय रक्षा अकादमीबेंगलुरु
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद