उच्च न्यायालय ने कोयंबटूर, नीलगिरि वन संभाग में हाथी गलियारों के बारे में स्थिति रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:42 IST2021-06-30T19:42:16+5:302021-06-30T19:42:16+5:30

HC summons status report regarding elephant corridors in Coimbatore, Nilgiri forest divisions | उच्च न्यायालय ने कोयंबटूर, नीलगिरि वन संभाग में हाथी गलियारों के बारे में स्थिति रिपोर्ट तलब की

उच्च न्यायालय ने कोयंबटूर, नीलगिरि वन संभाग में हाथी गलियारों के बारे में स्थिति रिपोर्ट तलब की

चेन्नई, 30 जून मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को तमिलनाडु सरकार को कोयंबटूर वन संभाग और नीलगिरि में हाथी गलियारों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में उठाए गए कदमों के विवरण के साथ एक और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ ने इस मुद्दे पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए।

पीठ ने कहा कि 26 जून को दाखिल की गई स्थिति रिपोर्ट दर्शाती है कि कुछ कदम उठाए गए हैं लेकिन ऐसा नहीं जान पड़ता कि सभी हाथी प्रवास मार्ग और विभिन्न वन संभागों में चिन्हित गलियारों की समस्याओं को दूर किया गया है।

पीठ ने उम्मीद जतायी कि राज्य कोयंबटूर वन संभाग और नीलगिरि में स्थित अन्य गलियारों से संबंधित एक और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करेगा। पीठ ने मामले की सुनवाई 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HC summons status report regarding elephant corridors in Coimbatore, Nilgiri forest divisions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे