केंद्र से कर्नाटक को कोयले का आवंटन बढ़ाने के लिए कहा है: बोम्मई

By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:53 IST2021-10-10T20:53:22+5:302021-10-10T20:53:22+5:30

Have asked Center to increase coal allocation to Karnataka: Bommai | केंद्र से कर्नाटक को कोयले का आवंटन बढ़ाने के लिए कहा है: बोम्मई

केंद्र से कर्नाटक को कोयले का आवंटन बढ़ाने के लिए कहा है: बोम्मई

बेंगलुरु, 10 अक्टूबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कोयले की कमी के कारण राज्य में संभावित बिजली संकट के मद्देनजर रविवार को कहा कि उन्होंने केंद्र से कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि हमने केंद्र से कोयले की आपूर्ति चार रैक बढ़ाने का अनुरोध किया है।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक को महाराष्ट्र के चंद्रपुर और ओडिशा में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से कोयले का आवंटन मिला है और दोनों परियोजनाओं को मंजूरी की जरूरत है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मैंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है और उन्होंने भी मुझे आश्वासन दिया है कि एक बार महाराष्ट्र से पत्र उनके पास पहुंचने के बाद, वह प्रक्रिया में तेजी लाएंगे।’’

महानदी कोलफील्ड के बारे में बोम्मई ने कहा कि कई मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन कुछ और की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी की कि एक बार दो खदानों से कोयला आवंटित होने के बाद उत्पादन लागत कम हो जाएगी। बोम्मई ने कहा कि उन्होंने यादव और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जोशी से कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए भी कहा है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Have asked Center to increase coal allocation to Karnataka: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे