Hathras Stampede accident: घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, 122 लोगों ने गंवाई जान

By आकाश चौरसिया | Updated: July 3, 2024 12:03 IST2024-07-03T11:35:38+5:302024-07-03T12:03:02+5:30

Hathras Stampede accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस जिले अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वो अस्पताल का जायजा लेकर एक-एक मरीजों का हालचाल जान रहे हैं।

Hathras Stampede accident CM Yogi Adityanath met injured in district hospital | Hathras Stampede accident: घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, 122 लोगों ने गंवाई जान

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज घायलों से मिलने पहुंचे हैं माना जा रहा है कि 38 से ज्यादा लोग घायल हुए हाथरस हादसे में कुल 122 लोगों ने अपनी जान गंवा दी

Hathras Stampede accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस जिले अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वो अस्पताल का जायजा लेकर एक-एक का हालचाल जान रहे हैं। इसके साथ घायलों को मुख्यमंत्री से अपनी व्यथा बताते हुए देखा जा सकता है। गौरतलब है कि सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कुल 122 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस बड़े हादसे में करीब 35 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड स्थिति का जायजा ले रहे हैं और हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल हादसे के बाद से ही सत्संग करने वाले 'भोले बाबा' की तालाशी अभियान चल रहा है। फिलहाल चारों ओर मातम ही छाया हुआ है।   

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हाथरस जिले में स्वास्थ्य केंद्र में शव बिखरे पड़े थे, जबकि लोग उनके चारों और इकट्ठा होकर आंसू पोंछ रहे थे। 

फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा
हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, " यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है, जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं।"

हाथरस भगदड़ घटना पर अमृत जैन (एएसपी सिटी अलीगढ़) ने कहा, "यहां 38 शव आए थे इनमें से 36 की पहचान हो चुकी है, पोस्टमॉर्टम कर शवों को उनके गंतव्य स्थान भेज दिया गया है, सिर्फ दो शव अज्ञात हैं।"

Web Title: Hathras Stampede accident CM Yogi Adityanath met injured in district hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे