Hathras horror: पीएम कहते हैं दलितों को मत मारो, मुझे मारो, चंद्रशेखर बोले- ढोंग मत कीजिए, आप कब तक चुप रहेंगे?

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 2, 2020 02:56 PM2020-10-02T14:56:52+5:302020-10-02T14:56:52+5:30

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो। चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते हैं, वो नारा देते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। जिस उत्तर प्रदेश से चुनकर वो सदन में गए हैं जब उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है।

Hathras horror bhim army chief Chandrashekhar Azad Ravan up rape case pm modi protest | Hathras horror: पीएम कहते हैं दलितों को मत मारो, मुझे मारो, चंद्रशेखर बोले- ढोंग मत कीजिए, आप कब तक चुप रहेंगे?

हाथरस, आजमगढ़, बुलंदशहर, मेरठ, बलरामपुर... उत्तर प्रदेश का हर जिला दुष्कर्म के नाम से शर्मसार हो रहा है। (photo-ani)

Highlightsसरकार रेपिस्टों को बचा क्यों रही है? योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा है। तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाई जाए। सबूत मिटाने के लिए सरकार ने जबरन आधी रात में पीड़िता की लाश को जलवा दिया। राष्ट्रपति महोदय प्रदेश में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन की घोषणा करें। योगी सरकार का कहना है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ था।

नई दिल्ली/नोएडाः भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। पीएम साहब यूपी में क्या हो रहा है। आप कब तक चुप्पी साधे रहेंगे। आप से चुने हुए जन प्रतिनिधि हैं। 

बनारस में सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर दलित प्रेम का ढोंग करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारी बहन के साथ हुई दरिंदगी पर अब तक चुप्पी साधे बैठे है। कल 5 बजे इंडिया गेट दिल्ली से हम सब उनसे जवाब मांगेंगे, उनको जवाब देना पड़ेगा। सभी लोग पहुंचे। हल्ला बोला जाएगा। 

हाथरस, आजमगढ़, बुलंदशहर, मेरठ, बलरामपुर... उत्तर प्रदेश का हर जिला दुष्कर्म के नाम से शर्मसार हो रहा है। संवैधानिक मशीनरी पूर्णतः फेल है। योगी आदित्यनाथ से सरकार नहीं संभाली जा रही। राष्ट्रपति महोदय प्रदेश में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन की घोषणा करें। योगी सरकार का कहना है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ था। सबूत मिटाने के लिए सरकार ने जबरन आधी रात में पीड़िता की लाश को जलवा दिया। सरकार रेपिस्टों को बचा क्यों रही है? योगी से प्रदेश नहीं संभल रहा है। तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाई जाए। 

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो। चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते हैं, वो नारा देते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। जिस उत्तर प्रदेश से चुनकर वो सदन में गए हैं जब उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है।

उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है, तब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते, प्रधानमंत्री जी आप कब तक चुप रहेंगे? आपको जवाब देना पड़ेगा। आज शाम 5 बजे हम आपसे जवाब मांगने इंडिया गेट आ रहे हैं। आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा है, आपको जवाब देना पड़ेगा और न्याय करना पड़ेगा।

भीम आर्मी के प्रमुख आजाद सहारनपुर में ‘नजरबंद’

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को कहा कि वह सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार के साथ दिल्ली से हाथरस जा रहे थे लेकिन उत्तरप्रदेश पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें हिरासत में ले लिया और अब उन्हें सहारनपुर में नजरबंद कर दिया गया है । आजाद ने ट्वीट किया, ‘‘पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे सरकार और पुलिस की मिलीभगत से रात में ही हमारी बहन का दाह संस्कार परिजनों की गैरमौजूदगी और उनकी बिना मर्जी के किया गया।

इन लोगों की नैतिकता मर चुकी है। मुझे इनकी पुलिस ने रात हिरासत में लिया और अब सहारनपुर लाकर मुझे नज़रबंद कर दिया गया। लेकिन हम लडेंगे।’’ उन्होंने सहारनपुर पुलिस द्वारा उन्हें जारी किए गए एक नोटिस की तस्वीर भी साझा की है। इसमें कहा गया है, ‘‘आपको अवगत कराना है कि जनपद में धारा 144 लागू है।

विश्वसनीय सूत्रों से संज्ञान में आया है कि आपके भ्रमण अथवा आचरण से भीड़ एकत्र हो रही है, इससे शांति भंग होने का खतरा है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो सकती है । इसलिए आपको अवगत कराया जाता है कि वर्तमान में आप अपने घर में मौजूद रहेंगे।’’

स्थानीय फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी द्वारा जारी आदेश में आजाद को आगाह किया गया है कि निर्देश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संपर्क किए जाने पर चौधरी ने कहा कि नजरबंद नहीं किया गया है लेकिन कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर आजाद को घर में ही रहने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे आदेश की कोई समय सीमा नहीं होती।’’ भीम आर्मी प्रमुख द्वारा शुरू आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक आजाद और दिल्ली इकाई के प्रमुख हिमांशु बाल्मीकि मंगलवार रात 10 बजे लापता हो गए। उस समय वह दुष्कर्म पीड़िता के परिवार के साथ हाथरस जा रहे थे। 

Web Title: Hathras horror bhim army chief Chandrashekhar Azad Ravan up rape case pm modi protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे