शाहरुख की परेशानी में लोग जिस तरह से मजे ले रहे हैं उससे घृणा होती है: थरूर
By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:33 IST2021-10-04T20:33:15+5:302021-10-04T20:33:15+5:30

शाहरुख की परेशानी में लोग जिस तरह से मजे ले रहे हैं उससे घृणा होती है: थरूर
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि शाहरुख के पीछे पड़े लोग जिस तरह से उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे उन्हें घृणा होती है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं मादक द्रव्यों का कोई प्रशंसक नहीं हूं और मैंने कभी इन्हें लेने की कोशिश नहीं की, लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग उनकी परेशानी में मजे ले रहे हैं, उससे मुझे घृणा सी होती है।’’
लोकसभा सदस्य ने कहा कि लोगों को थोड़ी संवेदनशीलता रखनी चाहिए।
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।