जंतर-मंतर पर नफरत भरी नारेबाजी : हिंदू रक्षा दल के प्रमुख ने ऑनलाइन वीडियो में आत्मसमर्पण की बात कही

By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:57 IST2021-08-30T22:57:39+5:302021-08-30T22:57:39+5:30

Hate-filled sloganeering at Jantar Mantar: Hindu Raksha Dal chief speaks of surrender in online video | जंतर-मंतर पर नफरत भरी नारेबाजी : हिंदू रक्षा दल के प्रमुख ने ऑनलाइन वीडियो में आत्मसमर्पण की बात कही

जंतर-मंतर पर नफरत भरी नारेबाजी : हिंदू रक्षा दल के प्रमुख ने ऑनलाइन वीडियो में आत्मसमर्पण की बात कही

हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने एक वीडियो में दावा किया है कि वह मंगलवार को दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। उन पर जंतर-मंतर पर एक रैली के दौरान सांप्रदायिक नारेबाजी करने के आरोप हैं। ऑनलाइन सामने आये वीडियो में वह अपने खिलाफ सभी आरोपों से कथित तौर पर इंकार करते दिख रहे हैं। वीडियो व्हाट्सऐप एवं कुछ अन्य सोशल मीडिया मंचों पर जारी हुआ है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आरोप ‘‘झूठे एवं निराधार’’ हैं। जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को सामने आए वीडियो में चौधरी यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मंगलवार दोपहर 12 बजे वह कनॉट प्लेस थाने में आत्मसमर्पण कर देंगे और जांच में सहयोग करेंगे। वीडियो में उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं। मैं और मेरे संगठन के किसी भी कार्यकर्ता ने जंतर-मंतर पर कुछ भी गलत नहीं किया। मैं अदालत का सम्मान करता हूं। मैं कल 31 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे कनॉट प्लेस थाने में आत्मसमर्पण करूंगा और पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तारी के डर से मैं कभी नहीं भागा। अदालत जाना हर व्यक्ति का अधिकार है और मैंने भी वही किया। मेरे खिलाफ सभी आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। मैंने अपनी जिंदगी हिंदुत्व के लिए समर्पित की है। जब तक मेरी सांस है, मैं धर्म के लिए काम करता रहूंगा।’’ दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एक सत्र अदालत ने चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hate-filled sloganeering at Jantar Mantar: Hindu Raksha Dal chief speaks of surrender in online video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे