कश्मीर में हुए एनकाउंटर के विरोध में शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट पाकिस्तान
By भारती द्विवेदी | Updated: April 3, 2018 23:32 IST2018-04-03T23:32:15+5:302018-04-03T23:32:15+5:30
लोगों ने कहा कश्मीर का नाम लेकर शाहिद अफरीदी राजनीति में आना चाहते हैं।

कश्मीर में हुए एनकाउंटर के विरोध में शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट पाकिस्तान
नई दिल्ली, 3 अप्रैल: ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट पाकिस्तान दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। ये सारा विवाद शुरू हुआ है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के एक ट्वीट को लेकर। दरअसल बीते रविवार (1 मार्च) को जम्मू-कश्मीर में सेना ने 11 आंतकियों को मार गिराया था। सेना की तरफ से हुए इस एनकाउंटर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा- 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात नाजुक होती जा रही है। वहां पर बेगुनाहों को मारा जा रहा है और आजादी की आवाज को दबाया जा रहा है। हैरानी इस बात पर है कि यूएन और बाकी अंतर्राष्ट्रीय संस्था कहां है? यूएन इस रोकने के लिए कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।'
पहले आप शाहिद अफरीदी का ट्वीट देख लीजिए
Appalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination & independence. Wonder where is the @UN & other int bodies & why aren't they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 3, 2018
हालांकि शाहिद के इस ट्वीट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मजाकिए लहजे में ही पलटवार किया है। गौतम ने ट्वीट करके लिखा- 'मीडिया मुझसे अफरीदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांग रहा है। अब इस पर क्या कहना? अफरीदी केवल यूएन की ओर देख रहे हैं जिसका उनकी छोटी बुद्धि में मतलब होता है 'अंडर 19 टीम'। मीडिया को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।'
Media called me for reaction on @SAfridiOfficial tweet on OUR Kashmir & @UN. What’s there to say? Afridi is only looking for @UN which in his retarded dictionary means “UNDER NINTEEN” his age bracket. Media can relax, @SAfridiOfficial is celebrating a dismissal off a no- ball!!!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 3, 2018
आएइ बताते हैं कि हैशटैग बॉयकॉट पाकिस्तान में लोगों ने क्या लिखा
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद भारत में लोगों में काफी गुस्सा है। कुछ लोग हैशटैग बॉयकट पाकिस्तान के साथ शाहिद अफरीदी के मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कुछ लोग गंभीर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। आलोक नाम के एक यूजर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अंग्रेजी पर सवाल उठाते हुए और शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए लिखा है- 'सच बताओ ये ट्वीट किसने ड्रॉफ्ट किया है। मैं जानना चाहता हूं क्योंकि अंग्रेजी और पाकिस्तानी क्रिकेटर एक साथ नहीं हो सकते।'
Hey @SAfridiOfficial, sach bataa ye tweet kisne draft karke diya tujhe. I am curious bcoz English and Pak cricketers dont go together.#BoycottPakistan
— Aalok (@aalokaalokaalok) April 3, 2018
अभिषेक सिंह लिखते हैं- ' मुझे लगता है कि शाहिद अफरीदी एक स्मार्ट आदमी है। उसे पता है कि उसका क्रिकेट खत्म हो चुका है इसलिए शायद अब वो राजनीति में जाना चाहता है। और पाकिस्तान में एक बंदर भी कश्मीर का नाम लेकर चुनाव जीत सकता है।'
#BoycottPakistan@SAfridiOfficial is a smart man I suppose, knows his cricket sucks so probably wants to get into politics. And even a monkey could win an election in Pakistan just by mentioning Kashmir.
— Abhishek Singh (@ab_in123) April 3, 2018
P.S-It's POK @SAfridiOfficial and @ImranKhanPTI
निशांत लिखते हैं- 'मुझे लगता है शाहिद अफरीदी ने अपने पहले नाम को बहुत सीरियसली ले लिया है। अगर तुम परेशान और डर हो तो हम तुम्हें 72 हूरों से मिलाने का जुगाड़ कर सकते हैं।'
I guess @SAfridiOfficial has taken his first name Shaheed too seriously.If you are worried and appalled then we can arrange your meeting too with the 72 raisins.😄 #BoycottPakistan@GautamGambhir
— nishant (@Eruptdvolcano) April 3, 2018
पाब्लो एमिलियो लिखते हैं- 'भारत मंगल पर पहुंच गया और पाकिस्तान पिछले सात दशकों से श्रीनगर में पहुंचने की कोशिश कर रहा है।'
India reached Mars, Pakistan has been trying to reach Srinagar for seven decades, New Missile - #ShahidAfridi#BoycottPakistan#Gambhir
— Pablo Emilio Escobar (@SriPabloEscobar) April 3, 2018
वैसे, ये पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने इस तरह की भारत विरोधी बातें कही हैं और कश्मीर का मुद्दा उठाया है। पिछले साल भी अफरीदी ने एक ट्वीट कर लिखा था कि कश्मीर पिछले कई सालों से क्रूरता हो रही है और अब समय आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली। साथ ही उन्होंने लिखा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं किया जा सकता।