कश्मीर में हुए एनकाउंटर के विरोध में शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट पाकिस्तान

By भारती द्विवेदी | Updated: April 3, 2018 23:32 IST2018-04-03T23:32:15+5:302018-04-03T23:32:15+5:30

लोगों ने कहा कश्मीर का नाम लेकर शाहिद अफरीदी राजनीति में आना चाहते हैं।

hashtag Boycott Pakistan trends twitter after shahid afridi tweet on kashmir issue | कश्मीर में हुए एनकाउंटर के विरोध में शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट पाकिस्तान

कश्मीर में हुए एनकाउंटर के विरोध में शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट पाकिस्तान

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट पाकिस्तान दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। ये सारा विवाद शुरू हुआ है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के एक ट्वीट को लेकर। दरअसल बीते रविवार (1 मार्च) को जम्मू-कश्मीर में सेना ने 11 आंतकियों को मार गिराया था। सेना की तरफ से हुए इस एनकाउंटर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा- 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालात नाजुक होती जा रही है। वहां पर बेगुनाहों को मारा जा रहा है और आजादी की आवाज को दबाया जा रहा है। हैरानी इस बात पर है कि यूएन और बाकी अंतर्राष्ट्रीय संस्था कहां है? यूएन इस रोकने के लिए कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।'

पहले आप शाहिद अफरीदी का ट्वीट देख लीजिए


हालांकि शाहिद के इस ट्वीट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मजाकिए लहजे में ही पलटवार किया है। गौतम ने ट्वीट करके लिखा- 'मीडिया मुझसे अफरीदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांग रहा है। अब इस पर क्या कहना? अफरीदी केवल यूएन की ओर देख रहे हैं जिसका उनकी छोटी बुद्धि में मतलब होता है 'अंडर 19 टीम'। मीडिया को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।' 


आएइ बताते हैं कि हैशटैग बॉयकॉट पाकिस्तान में लोगों ने क्या लिखा

शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद भारत में लोगों में काफी गुस्सा है। कुछ लोग हैशटैग बॉयकट पाकिस्तान के साथ शाहिद अफरीदी के मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कुछ लोग गंभीर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। आलोक नाम के एक यूजर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अंग्रेजी पर सवाल उठाते हुए और शाहिद अफरीदी को टैग करते हुए लिखा है- 'सच बताओ ये ट्वीट किसने ड्रॉफ्ट किया है। मैं जानना चाहता हूं क्योंकि अंग्रेजी और पाकिस्तानी क्रिकेटर एक साथ नहीं हो सकते।'


अभिषेक सिंह लिखते हैं-  ' मुझे लगता है कि शाहिद अफरीदी एक स्मार्ट आदमी है। उसे पता है कि उसका क्रिकेट खत्म हो चुका है इसलिए शायद अब वो राजनीति में जाना चाहता है। और पाकिस्तान में एक बंदर भी कश्मीर का नाम लेकर चुनाव जीत सकता है।'


निशांत लिखते हैं- 'मुझे लगता है शाहिद अफरीदी ने अपने पहले नाम को बहुत सीरियसली ले लिया है। अगर तुम परेशान और डर हो तो हम तुम्हें 72 हूरों से मिलाने का जुगाड़ कर सकते हैं।'


पाब्लो एमिलियो लिखते हैं- 'भारत मंगल पर पहुंच गया और पाकिस्तान पिछले सात दशकों से श्रीनगर में पहुंचने की कोशिश कर रहा है।'


वैसे, ये पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने इस तरह की भारत विरोधी बातें कही हैं और कश्मीर का मुद्दा उठाया है। पिछले साल भी अफरीदी ने एक ट्वीट कर लिखा था कि कश्मीर पिछले कई सालों से क्रूरता हो रही है और अब समय आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली। साथ ही उन्होंने लिखा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

Web Title: hashtag Boycott Pakistan trends twitter after shahid afridi tweet on kashmir issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे