सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे जींद के युवक ने रोहतक में फांसी लगाकर की आत्महत्या, डीएसपी बोले- पिता के बयान में सेना भर्ती का जिक्र नहीं

By विनीत कुमार | Published: June 16, 2022 03:05 PM2022-06-16T15:05:12+5:302022-06-16T15:09:13+5:30

हरियाणा में एक युवक के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। मामला रोहतक का है। यहां पीजी में रह रहे जींद के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Haryana youth of Jind preparing for recruitment in army committed suicide in Rohtak | सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे जींद के युवक ने रोहतक में फांसी लगाकर की आत्महत्या, डीएसपी बोले- पिता के बयान में सेना भर्ती का जिक्र नहीं

जींद के युवक ने रोहतक में फांसी लगाकर की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहरियाणा के रोहतक में जींद के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।पिता का बयान- नौकरी नहीं मिलने से परेशान था 23 वर्षीय सचिन।परिजनों के अनुसार सचिन सेना में भर्ती होना चाहता था और इसके लिए दो साल तैयारी भी कर रहा था।

रोहतक: दो साल से सेना की भर्ती कर रहे एक युवक ने गुरुवार को हरियाणा के रोहतक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक रोहतक के देव कॉलोनी के एक पीजी होस्टल के कमरे में मृत पाया गया। मृतक का नाम सचिन है और वह जींद के लिजवाना का रहने वाला था। युवक के पिता पूर्व फौजी हैं। सचिन की उम्र 23 साल थी और वह बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
आत्‍महत्‍या के कारणों के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार सचिन के पिता ने बताया है कि उनका बेटा नौकरी नहीं मिलने से मानसिक रूप से परेशान था। वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिजनों ने बताया कि सचिन सेना में भर्ती होना चाहता था। इसीलिए वह करीब दो साल से भर्ती की तैयारियों में लगा हुआ था।

वहीं पीजी में रहने वाले एक अन्य छात्र गौरव ने बताया क‍ि सचिन नौकरी को लेकर परेशान था। आर्मी की दो भर्ती के लिए उसने क्‍वालीफाई भी किया था लेकिन भर्ती हुई ही नहीं। इन सबको लेकर वह परेशान था।

डीएसपी ने कहा- पिता के बयान में सेना भर्ती का जिक्र नहीं

इस बीच डीएसपी महेश कुमार ने मामले को लेकर कहा कि मृतक के पिता ने अपने बयान में सेना भर्ती को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है। महेश कुमार के अनुसार पिता ने बस इतना कहा है कि उनका बेटा सचिन नौकरी की तैयारी कर रहा था और तनाव में आकर उसने जान दे दी। 

अग्निपथ स्कीम पर मचा है बवाल

गौरतलब है कि देश में पिछले दो दिनों से नए अग्निपथ स्कीम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। बिहार से शुरू हुआ प्रदर्शन अब देश के कई राज्यों में फैल गया है। हर‍ियाणा में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर कई छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। 

सेना में भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ स्कीम के खिलाफ पलवल में कई लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। कई जगह तोड़फोड़ करे हुए रेलिंग को भी प्रदर्शनकारियों ने उखाड़ फेंका। गुरुग्राम में भी हंगामा देखने को मिला। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया गया। बिहार और हरियाणा के अलावा राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश में भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए।

Web Title: Haryana youth of Jind preparing for recruitment in army committed suicide in Rohtak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे