हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ने अलग विधानसभा इमारत के लिए जगह मुहैया कराने का किया आग्रह

By भाषा | Updated: September 23, 2021 02:26 IST2021-09-23T02:26:26+5:302021-09-23T02:26:26+5:30

Haryana Speaker urges to provide space for separate assembly building | हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ने अलग विधानसभा इमारत के लिए जगह मुहैया कराने का किया आग्रह

हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ने अलग विधानसभा इमारत के लिए जगह मुहैया कराने का किया आग्रह

चंडीगढ़, 22 सितंबर हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की नयी विधानसभा इमारत के लिए जगह का मुद्दा उठाया।

गुप्ता पूर्व में जगह की कमी का उल्लेख करते हुए नयी विधानसभा इमारत की जरूरत का मुद्दा उठाते रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि चूंकि चंडीगढ़ प्रशासन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए नए परिसर के लिए जगह यहां के प्रशासन को देनी होगी।

गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्री के साथ बैठक के दौरान उन्होंने नए काम्प्लेक्स के लिए मौजूदा विधानसभा परिसर के पास उपयुक्त जगह पर जमीन देने का अनुरोध किया।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस पर विचार करेंगे और जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा और पंजाब विधानसभा काम्प्लेक्स एक ही इमारत में स्थित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Speaker urges to provide space for separate assembly building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे