हरियाणा: शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 16, 2021 18:31 IST2021-09-16T18:31:33+5:302021-09-16T18:31:33+5:30

हरियाणा: शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जींद (हरियाणा), 16 सितंबर शादी का झांसी देकर युवती का यौन शोषण करने, पीड़िता के घर से 50 हजार रुपये नकद, सोने का गहना चुराने, परिजनों के साथ मिलकर पीड़ित युवती के साथ मार-पीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
महिला थाना पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया है कि वह ड्राइक्लीनर का काम करती है और कुछ दिन पहले ही गांव ईंटल खुर्द निवासी विजय के संपर्क में आयी। शिकायत के अनुसार, विजय ने युवती से शादी का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाए। दो अगस्त से 12 सितंबर तक आरोपी ने कई बार उसका यौन शोषण किया।
शिकायत के अनुसार, इस दौरान पीड़िता को सूचना मिली कि आरोपी विजय का किसी दूसरी लड़की के साथ भी संबंध है। पीड़िता के आपत्ति करने पर विजय ने उससे विवाह करने से इंकार कर दिया और उसके परिवार की चार महिलाओं ने पीड़ित युवती की दुकान पर आकर उसके साथ मारपीट की।
महिला थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी विजय, शांति, बीरमती, सुंदरी सहित पांच लोगों के खिलाफ यौन शोषण, चोरी, मारपीट करने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न संबंधित धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।