हरियाणा: चोरी कर लाया गया सरिया ट्रक समेत जब्त, सेंट्रल विस्टा परियोजना में होना था उपयोग

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:34 IST2021-06-02T22:34:03+5:302021-06-02T22:34:03+5:30

Haryana: Seized along with the stolen Saria truck, was to be used in the Central Vista project | हरियाणा: चोरी कर लाया गया सरिया ट्रक समेत जब्त, सेंट्रल विस्टा परियोजना में होना था उपयोग

हरियाणा: चोरी कर लाया गया सरिया ट्रक समेत जब्त, सेंट्रल विस्टा परियोजना में होना था उपयोग

सोनीपत, दो जून हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल्ली से चोरी करके लाया गया करीब 26 टन सरिया पुलिस ने जब्त किया।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस सरिया का उपयोग दिल्ली में निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए किया जाना था।

सोनीपत जिले के सीआईए-2 स्टाफ पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली से चुराकर लाया गया सरिया हरियाणा में बेचने की फिराक में थे। सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही सोमबीर सिंह अपनी टीम के साथ अपराधियों की तलाश में गांव कैलाना की सीमा में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि तीन युवक एक ट्रक में निर्माणाधीन सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग होने के लिए लाया गया सरिया चोरी कर बेचने की फिराक में घुम रहे हैं।

इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त आरोपियों को ट्रक सहित धर दबोचा। ट्रक के अन्दर 26 टन सरिया मिला।

आरोपियों की पहचान विक्रम, रितिक व सतपाल के रूप में हुई। इस घटना में भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इस सरिये को प्रियंका निवासी फाजिलपुर ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से टाटा प्रोजेक्ट कीर्ति नगर दिल्ली से निकलवाया था और बेचने की फिराक में घुम रहे थे।

पुलिस ने वारदात में संलिप्त आरोपी प्रियंका को भी गिरफतार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि सरिया को दिल्ली के कीर्ति नगर थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि सरिया चोरी को लेकर दिल्ली के कीर्ति नगर थाने में 31 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Seized along with the stolen Saria truck, was to be used in the Central Vista project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे