हरियाणाः पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट

By भाषा | Updated: November 5, 2020 21:28 IST2020-11-05T21:28:46+5:302020-11-05T21:28:46+5:30

Haryana: Relaxation in age limit for candidates belonging to economically weaker sections in police recruitment | हरियाणाः पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट

हरियाणाः पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट

चंडीगढ़, पांच नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती में आयुसीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी ।

फिलहाल हरियाणा में पुलिस की नौकरी के लिये न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से कम है।

विधानसभा में यह घोषणा करते हुये, खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के पैटर्न पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिये सरकारी नौकरियों में दस फीसदी के आरक्षण के प्रावधान को लागू कर दिया है ।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ''आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को पुलिस की नौकरी मे अब तक उम्र में कोई छूट नहीं मिलती थी । इस संबंध में सुझाव मिले हैं और इस पर विचार करने के बाद अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में भर्ती के लिये उम्र में पांच साल का छूट देने का निर्णय किया गया है।

Web Title: Haryana: Relaxation in age limit for candidates belonging to economically weaker sections in police recruitment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे