हरियाणा पुलिस ने किसानों के मार्च को रोकने के लिए पानी की बौछारें कीं, आंसू गैस के गोले दागे

By भाषा | Updated: January 10, 2021 14:46 IST2021-01-10T14:46:49+5:302021-01-10T14:46:49+5:30

Haryana Police used water cannons, tear gas shells to stop farmers' march | हरियाणा पुलिस ने किसानों के मार्च को रोकने के लिए पानी की बौछारें कीं, आंसू गैस के गोले दागे

हरियाणा पुलिस ने किसानों के मार्च को रोकने के लिए पानी की बौछारें कीं, आंसू गैस के गोले दागे

चंडीगढ़, 10 जनवरी हरियाणा पुलिस ने करनाल जिले के कैमला गांव की ओर किसानों के मार्च को रोकने लिए रविवार को पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले दागे। इस गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करेंगे।

पुलिस ने गांव में मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। इस गांव में खट्टर लोगों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के “फायदे’’ बताएंगे।

किसानों की मांग है कि इन कानूनों को निरस्त किया जाए। उन्होंने पहले घोषणा की थी कि वे ‘किसान महापंचायत’ का विरोध करेंगे।

किसान काले झंडे लिए हुए थे और भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैमला गांव की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने गांव के प्रवेश स्थानों पर बैरीकेड लगा दिए ताकि वे कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Police used water cannons, tear gas shells to stop farmers' march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे