हरियाणा: नूंह में हिंसक झड़प के बाद बजरंग दल और वीएचपी की रैलियों पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2023 13:27 IST2023-08-02T13:17:36+5:302023-08-02T13:27:03+5:30

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा निकाले गए एक धार्मिक जुलूस के दौरान सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

Haryana Petition filed in Supreme Court demanding ban on rallies of Bajrang Dal and VHP after violent clash in Nuh | हरियाणा: नूंह में हिंसक झड़प के बाद बजरंग दल और वीएचपी की रैलियों पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsहरियाणा के नूंह में हुई हिंसक झड़प सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को टाल दिया है याचिका में वीएचपी और बजरंग दल की रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गई है

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली-एनसीआर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल द्वारा घोषित रैलियों को रोकने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक तत्काल याचिका दायर की।

दरअसल, नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा में दो गुटों में आपस में झड़प हो गई और इस झड़प में चारों तरफ आगजनी और पथराव किया गया।

इस झड़प के बाद इलाके में तनाव फैल गया। तनाव के बाद सरकार ने स्थिति को काबू में करने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया है। 

गौरतलब है कि वकील सीवाई सिंह ने मुख्य न्यायाधीश से कहा कि उन्होंने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने उसे सीजेआई के पास भेज दिया।

इंडिया टुडे के हवाले से चीफ जस्टिस ने कहा, ''हम संविधान पीठ में बैठे हैं। हमने अत्यावश्यक मामलों की त्वरित सुनवाई की व्यवस्था की है। उल्लेखित रजिस्ट्रार के पास जाएँ।”

ऐसे में इस मामले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है और अब रजिस्ट्रार इसे जल्द सुनवाई के लिए सूचिबद्ध करेगा।

सौ से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा निकाले गए एक धार्मिक जुलूस के दौरान सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद हरियाणा पुलिस ने मंगलवार देर रात 116 गिरफ्तारियां की और लगभग 41 एफआईआर दर्ज कीं।

हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड, तीन नागरिकों और एक इमाम सहित कम से कम छह लोगों की जान चली गई है।

इस बीच, मंगलवार रात गुरुग्राम में ताजा हिंसा ने दिल्ली को अलर्ट पर ला दिया है। क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति के मद्देनजर गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार, 2 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

नूंह हिंसा के विरोध में दिल्ली में रैली आयोजित 

बता दें कि नूंह में धार्मिक रैली के दौरान भड़की हिंसा के विरोध में आज राजधानी दिल्ली में बजरंग दल और दक्षिणपंथी संगठन ने दिल्ली-एनसीआर में रैलियां आयोजित किया है। वहीं, बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया।

इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने नूंह झड़प के खिलाफ दिल्ली में निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मेवात क्षेत्र में हुई झड़पों के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। वीएचपी और बजरंग दल ने बुधवार शाम 4 बजे मानेसर के भीसम दास मंदिर में महापंचायत बुलाई है। इसके अलावा दक्षिणपंथी संगठन बुधवार को नोएडा में एक ''बड़ा प्रदर्शन'' भी करेगा। 

Web Title: Haryana Petition filed in Supreme Court demanding ban on rallies of Bajrang Dal and VHP after violent clash in Nuh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे