हरियाणा : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए जींद और कैथल के पदाधिकारी

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:55 IST2021-06-24T19:55:48+5:302021-06-24T19:55:48+5:30

Haryana: Officials of Jind and Kaithal attended the BJP State Working Committee meeting | हरियाणा : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए जींद और कैथल के पदाधिकारी

हरियाणा : भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए जींद और कैथल के पदाधिकारी

जींद, 24 जून हरियाणा भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बृहस्पतिवार को डिजिटल और आमने-सामने की हुई बैठक में यहां के पार्टी कार्यालय से भी पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। दो सत्रों में हुई बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, राजनीतिक गतिविधियों तथा सरकार द्वारा गत 600 दिनों में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों पर मंथन किया गया।

जिला भाजपा कार्यालय में मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन सैनी तथा महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा शामिल हुईं। कार्यसमिति की बैठक में जींद के अलावा कैथल तथा करनाल जिले के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।

प्रदेश स्तरीय बैठक को देखते हुए भाजपा कार्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस बैठक में जींद के विधायक डा. कृष्ण मिढा भी मौजूद रहे।

कोरोना महामारी के मध्य आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी तकनीक के माध्यम से पांच स्थानों पर आयोजित हुई, जिसमें निर्धारित जिलों से आने वाले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भाजपा महज एक पार्टी नहीं है अपितु ऐसा परिवार है, जिसमें मुखिया सबसे पहले अपने परिवार के सदस्यों की चिंता करते हैं। राष्ट्र प्रथम, दल द्वितीय तथा स्वयं को तृतीय स्थान पर प्राथमिकता देने की परंपरा है।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना के चलते आर्थिक मार झेल रहे लाखों परिवारों, किसान, छोटे दुकानदारों के लिए 1200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बारे में कहा, ‘‘कुछ लोग राजनीतिक वर्चस्व के लिए भोले भाले किसानों को बरगला रहे हैं।समय आने पर उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षा सामने आ जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून का विरोध करने वाले लोगों का किसानहित तथा इन कानूनों से कोई लेना देना नहीं है। उनका मकसद केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Officials of Jind and Kaithal attended the BJP State Working Committee meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे