हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- दिल्ली की वजह से राज्य में बढ़ा कोरोना, 120 तबलीगी राजधानी से आए थे

By पल्लवी कुमारी | Published: April 27, 2020 01:07 PM2020-04-27T13:07:49+5:302020-04-27T13:07:49+5:30

हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण की संख्या बढ़कर 296 हो गई है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा दिल्ली में काम कर रहे कर्मचारियों की हरियाणा में अपने निवास पर रोजाना आवाजाही से कोविड-19 के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

Haryana minister Anil Vij seals border says Kejriwal Should Arrange Stay of Employees | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- दिल्ली की वजह से राज्य में बढ़ा कोरोना, 120 तबलीगी राजधानी से आए थे

Anil Vij (File Photo)

Highlightsअनिल विज ने कहा, 'हमने 120 तबलीगी की जांच की और उनका इलाज किया, जो नई दिल्ली से हरियाणा में आए थे।हरियाणा ने सभी अंतरराज्यीय सीमाओं, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बॉर्डर सील कर दिए हैं।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली से उनके राज्य में कोरोना वायरस के मरीज आ रहे हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह वहां काम करने वाले लोगों के लिए रहने का इतंजाम करें, जिससे हरियाणा में कोरोना वायरस ना फैले। इसी वजह से हरियाणा ने सभी अंतरराज्यीय सीमाओं, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली बॉर्डर सील कर दिए हैं। दिल्ली से सेट  झज्जर, गुड़गांव, फरीदाबाद और पलवल जिलों में पुलिस की तैनाती को भी बढ़ा दिया गया है। तैनाती के अलावा, वैध दस्तावेजों के साथ प्रवेश करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

अविज ने कहा कि राज्य सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सरकार में काम कर रहे हरियाणा के निवासियों के ठहरने के लिये इंतजाम करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि सोनीपत, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत एनसीआर के जिलों में कोरोना वायरस के कई रोगी दिल्ली में कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

तबलीगी जमातियों के हरियाणा में आने पर भी दिल्ली सरकार पर आरोप 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अनिल विज ने हरियाणा में तबलीगी जमात के लोगों के आने को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया है। दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली से  तबलीगी जमात के लोग हरियाणा में घुसे और राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। 

अनिल विज ने कहा, 'हमने 120 तबलीगी की जांच की और उनका इलाज किया, जो नई दिल्ली से हरियाणा में आए थे। अब हमने पाया है कि कई कोरोना पॉजिटिव केस सीधे दिल्ली से जुड़े हैं। 

अनिल विज ने यह भी कहा है कि भले ही हमने दिल्ली से सटे बॉर्डर सील कर दिए हो लेकिन दिल्ली की सरकार थोक में पास बांट रही है। हम MHA के गाइडलान्स के मुताबिक सिस्टम को बदनाम नहीं कर सकते हैं। अनिल विज ने कहा कि दिल्ली सरकार को पास बांटने में थोड़ा संयम बरतना चाहिए।

Web Title: Haryana minister Anil Vij seals border says Kejriwal Should Arrange Stay of Employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे