चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न, पीएम मोदी ने कहा- 'हरियाणा का रिजल्ट अभूतपूर्व, लोगों ने हमारे काम पर मुहर लगाई'
By विनीत कुमार | Updated: October 24, 2019 20:09 IST2019-10-24T20:09:34+5:302019-10-24T20:09:34+5:30
हरियाणा में बीजेपी ने 34 सीट पर जीत हासिल की है और 6 पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की। हरियाणा में जेजेपी को भी 10 सीटों पर जीत मिली है। 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फड़नवीस को दी बधाई (फोटो-एएनआई)
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम बीजेपी मुख्यालय में अपनी खुशी जताते हुए कहा कि जनता ने पांच साल के काम पर भरोसा दिखाया है। हरियाणा के नतीजों को जीत और अभूतपूर्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर पहली बार मुख्यमंत्री बने थे लेकिन लोगों के लिए लगातार काम किया और इसी के कारण लोगों ने ये भरोसा दिखाया।
पीएम मोदी ने कहा, 'राजनीतिक पंडित आज के नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं लेकिन हरियाणा का नतीजा अपने आप में अभूतपूर्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के दौर में जब दोबारा जीत के आने के मौके बहुत कम रहते हैं ऐसे में दोबारा जीतना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।'
Prime Minister Narendra Modi: The political pundits who are analysing today's election results, Haryana in itself is an exceptional win since these days there have been less instances of winning again after completing a 5 year term. pic.twitter.com/RrcvftZpPE
— ANI (@ANI) October 24, 2019
पीएम मोदी ने अपने भाषाण में इस बार का भी इशारा किया कि बीजेपी हरियाण में सरकार बनाने की कोशिश करेगी। पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों ने देवेंद्र फड़नवीस और मनोहर लाल खट्टर में एक बार फिर अपना भरोसा जताया है। दिवाली का आरंभ होने से पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा में जनता ने जिस तरह हममें भरोसा दिखाया है, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।'
'फड़नवीस और मनोहर लाल खट्टर की टीम को बधाई'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं दोनों प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने हम पर बड़ी मात्रा में आशीर्वाद जताया है, इसलिए आपकी सेवा करने में हम पिछले 5 साल से भी ज्यादा मेहनत करेंगे। त्याग और तपस्या में कोई कमी नहीं रखेंगे।'
पीएम ने कहा, 'सीएम के रूप में देवेंद्र फड़नवीस का भी पहला अनुभव और मनोहर लाल का भी पहला अनुभव था। दोनों पहले कभी किसी सरकार में मंत्री नहीं रहे थे। दोनों ने सबको साथ लेकर 5 वर्ष तक महाराष्ट्र और हरियाणा की सेवा ईमानदारी के साथ की।'
पीएम ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में 50 साल के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री को लगातार 5 साल तक सेवा करने का मौका मिला है।