चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न, पीएम मोदी ने कहा- 'हरियाणा का रिजल्ट अभूतपूर्व, लोगों ने हमारे काम पर मुहर लगाई'

By विनीत कुमार | Updated: October 24, 2019 20:09 IST2019-10-24T20:09:34+5:302019-10-24T20:09:34+5:30

हरियाणा में बीजेपी ने 34 सीट पर जीत हासिल की है और 6 पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की। हरियाणा में जेजेपी को भी 10 सीटों पर जीत मिली है। 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं।

Haryana Maharashtra reults PM Modi says people have reposed faith in Devendra Fadnavis and ML Khattar govt | चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न, पीएम मोदी ने कहा- 'हरियाणा का रिजल्ट अभूतपूर्व, लोगों ने हमारे काम पर मुहर लगाई'

नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फड़नवीस को दी बधाई (फोटो-एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ने हरियाणा के नतीजों को बताया अभूतपूर्व, मनोहर लाल खट्टर को दी बधाईपीएम मोदी ने अपने भाषाण में इस बार का भी इशारा किया कि बीजेपी हरियाण में सरकार बनाने की कोशिश करेगी

महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम बीजेपी मुख्यालय में अपनी खुशी जताते हुए कहा कि जनता ने पांच साल के काम पर भरोसा दिखाया है। हरियाणा के नतीजों को जीत और अभूतपूर्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर पहली बार मुख्यमंत्री बने थे लेकिन लोगों के लिए लगातार काम किया और इसी के कारण लोगों ने ये भरोसा दिखाया।

पीएम मोदी ने कहा, 'राजनीतिक पंडित आज के नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं लेकिन हरियाणा का नतीजा अपने आप में अभूतपूर्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के दौर में जब दोबारा जीत के आने के मौके बहुत कम रहते हैं ऐसे में दोबारा जीतना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।' 


पीएम मोदी ने अपने भाषाण में इस बार का भी इशारा किया कि बीजेपी हरियाण में सरकार बनाने की कोशिश करेगी। पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों ने देवेंद्र फड़नवीस और मनोहर लाल खट्टर में एक बार फिर अपना भरोसा जताया है। दिवाली का आरंभ होने से पहले ही महाराष्ट्र और हरियाणा में जनता ने जिस तरह हममें भरोसा दिखाया है, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।'

'फड़नवीस और मनोहर लाल खट्टर की टीम को बधाई'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं दोनों प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने हम पर बड़ी मात्रा में आशीर्वाद जताया है, इसलिए आपकी सेवा करने में हम पिछले 5 साल से भी ज्यादा मेहनत करेंगे। त्याग और तपस्या में कोई कमी नहीं रखेंगे।'

पीएम ने कहा, 'सीएम के रूप में देवेंद्र फड़नवीस का भी पहला अनुभव और मनोहर लाल का भी पहला अनुभव था। दोनों पहले कभी किसी सरकार में मंत्री नहीं रहे थे। दोनों ने सबको साथ लेकर 5 वर्ष तक महाराष्ट्र और हरियाणा की सेवा ईमानदारी के साथ की।'

पीएम ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में 50 साल के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री को लगातार 5 साल तक सेवा करने का मौका मिला है।

Web Title: Haryana Maharashtra reults PM Modi says people have reposed faith in Devendra Fadnavis and ML Khattar govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे