हरियाणा के 223 उम्मीदवारों में से 203 की जमानत जब्त, सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

By भाषा | Published: May 25, 2019 04:33 AM2019-05-25T04:33:29+5:302019-05-25T04:33:29+5:30

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदरजीत ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा, “जीतने वाले और दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

Haryana Lok Sabha Election result 203 candidate lost security deposit | हरियाणा के 223 उम्मीदवारों में से 203 की जमानत जब्त, सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

हरियाणा के 223 उम्मीदवारों में से 203 की जमानत जब्त, सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

Highlightsहरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के लिये कुल 223 उम्मीदवार मैदान में थे।जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के मुताबिक अपनी जमानत जब्त होने से बचाने के लिये उम्मीदवार को कुल पड़े वैध मतों का छठा हिस्सा पाना जरूरी है।

 हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा ने न सिर्फ राज्य की सभी10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की बल्कि विपक्ष को करारी शिकस्त भी दी। साथ ही चुनावी रण में उतरे 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस उम्मीदवार जहां नौ सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे वहीं हिसार में भव्य बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 1,84,369 मत मिले थे।

जननायक जनता पार्टी (जजपा) उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद दुष्यंत चौटाला यहां से दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 2,89,221 मत मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार ब्रिजेंद्र सिंह को 6,03,289 मत मिले। हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदरजीत ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा, “जीतने वाले और दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के लिये कुल 223 उम्मीदवार मैदान में थे।” जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के मुताबिक अपनी जमानत जब्त होने से बचाने के लिये उम्मीदवार को कुल पड़े वैध मतों का छठा हिस्सा पाना जरूरी है।

Web Title: Haryana Lok Sabha Election result 203 candidate lost security deposit



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.