Illegal mining: विदेशी निर्मित हथियार, 300 से अधिक कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये नकद और 5 किग्रा सोने और चांदी बरामद, दिलबाग सिंह पर नकेल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 5, 2024 11:26 AM2024-01-05T11:26:04+5:302024-01-05T11:41:32+5:30

Haryana Illegal mining: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान विदेश निर्मित हथियार, लगभग 300 कारतूस, पांच करोड़ रुपये नकद और 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की हैं।

Haryana Illegal mining ex mla Dilbag Singh foreign-made arms 300 cartridges 100 liquor bottles Rs 5 crore cash 5 kg bullion gold or silver valued in weight ED former Indian National Lok Dal INLD Cash, arms found in raids at premises of ex-Haryana MLA | Illegal mining: विदेशी निर्मित हथियार, 300 से अधिक कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये नकद और 5 किग्रा सोने और चांदी बरामद, दिलबाग सिंह पर नकेल

Illegal mining: विदेशी निर्मित हथियार, 300 से अधिक कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये नकद और 5 किग्रा सोने और चांदी बरामद, दिलबाग सिंह पर नकेल

Highlights ई-कन्वेंस घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और अन्य से जुड़े 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी।आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Haryana Illegal mining:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह पर शिकंजा कस दिया है। परिसर से विदेशी निर्मित हथियार, 300 से अधिक कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये नकद और लगभग 5 किलोग्राम बुलियन (वजन के अनुसार सोने या चांदी) बरामद किए हैं।

आईएनएलडी के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों पर अवैध खनन मामले और ई-कन्वेंस घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और अन्य से जुड़े 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी।

ये तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़, करनाल और यमुनानगर में कई स्थानों पर की गई। गौरतलब है कि दिलबाग सिंह यमुनानगर के पूर्व विधायक हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक सिंह और सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ छापेमारी शुरू की थी।

सूत्रों ने बताया कि सिंह और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों से लगभग पांच करोड़ रुपये नकद, कथित ‘‘अवैध’’ विदेशी निर्मित हथियार, लगभग 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें, चार-पांच किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उनके सहयोगी सूत्रों ने ये जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि कुछ स्थानों पर तलाशी जारी है।

धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और संबंधित इकाइयों के लगभग 20 परिसरों पर छापेमारी की गई। धन शोधन का ये मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई प्राथमिकियों से सामने आया है।

ये प्राथमिकियां पट्टा समाप्ति और अदालत के आदेश के बाद भी पूर्व में हुए पत्थर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई थीं। केंद्रीय एजेंसी राजस्व और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा लाई गई ऑनलाइन योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है।

English summary :
Haryana Illegal mining ex mla Dilbag Singh foreign-made arms 300 cartridges 100 liquor bottles Rs 5 crore cash 5 kg bullion gold or silver valued in weight ED former Indian National Lok Dal INLD Cash, arms found in raids at premises of ex-Haryana MLA, associates


Web Title: Haryana Illegal mining ex mla Dilbag Singh foreign-made arms 300 cartridges 100 liquor bottles Rs 5 crore cash 5 kg bullion gold or silver valued in weight ED former Indian National Lok Dal INLD Cash, arms found in raids at premises of ex-Haryana MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे