अंबाला लोकसभा सीटः स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी गाली, भड़के लोगों ने लगाए कटारिया मुर्दाबाद और विज मुर्दाबाद के नारे

By बलवंत तक्षक | Published: May 9, 2019 08:11 AM2019-05-09T08:11:16+5:302019-05-09T08:11:16+5:30

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज: विज एक घर की सीढ़ियां उतरते हुए नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच पहुंचे तो वहां इकट्ठे हुए लोगों ने जोर-जोर से कटारिया मुर्दाबाद, विज मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. यह सब देख कर नाराज हुए विज के अचानक गाली देने से माहौल और खराब हो गया.

haryana health minister abuses to public in ambala lok sabha constituency | अंबाला लोकसभा सीटः स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी गाली, भड़के लोगों ने लगाए कटारिया मुर्दाबाद और विज मुर्दाबाद के नारे

फाइल फोटो

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गाली देने से अंबाला लोकसभा क्षेत्र का माहौल गर्मी में और गर्म हो गया है. विज के गाली देने का वीडिओ सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडिओ में विज गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंबाला लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मछौंड़ा गांव में विज भाजपा उम्मीदवार रतन लाल कटारिया के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए थे.

इसी दौरान गांव के लोगों ने इकट्ठे हो कर नारेबाजी शुरू कर दी. गांव की समस्याओं की तरफ सांसद के ध्यान नहीं देने से लोगों में नाराजगी थी. जब विज एक घर की सीढ़ियां उतरते हुए नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच पहुंचे तो वहां इकट्ठे हुए लोगों ने जोर-जोर से कटारिया मुर्दाबाद, विज मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. यह सब देख कर नाराज हुए विज के अचानक गाली देने से माहौल और खराब हो गया. जवाब में लोगों ने भी विज को न केवल खूब गालियां दीं, बल्कि उन्हें पकड़ने के लिए तेजी से उनकी तरफ बढ़े भी.

पुलिस ने बीच-बचाव कर उन्हें गाड़ी में बैठाया और वहां से निकाल ले गए. भीड़ में बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोग भी थे, जो कुछ ज्यादा ही उत्तेजित थे. उनका कहना था कि विज ने हमारी समस्या सुनने के बजाए गाली दी.

भाजपा को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसमें कोई शक नहीं है कि इस घटना से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया कि परेशानियां बढ़ गई हैं. कटारिया का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा से है. अंबाला में 12 मई को मतदान होना है.

Web Title: haryana health minister abuses to public in ambala lok sabha constituency



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana. Know more about Ambala Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana/ambala/