नशे के खिलाफ हकोका कानून लाने की तैयारी में हरियाणा सरकार

By बलवंत तक्षक | Published: July 27, 2019 08:13 AM2019-07-27T08:13:10+5:302019-07-27T08:13:10+5:30

नशे की रोकथाम के लिए हुई बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, हिमाचल के जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के त्रिवेंद्र रावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिस्सा लिया।

haryana govt will bring hcoca to fight against drug addiction | नशे के खिलाफ हकोका कानून लाने की तैयारी में हरियाणा सरकार

फाइल फोटो

नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में गंभीर मंथन किया गया. पंजाब इस समय बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में है, जबकि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी नशे के कारोबार ने अपनी जड़ें जमा ली हैं. बैठक में यह तय किया गया है कि उत्तर भारत के सभी राज्य नशे के खात्मे के लिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ें.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए हरियाणा में महाराष्ट्र की तर्ज पर हकोका लाया जाएगा. चंडीगढ़ में हुई बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, हिमाचल के जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के त्रिवेंद्र रावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार ने हिस्सा लिया.

कैप्टन की तरफ से बुलाई गई बैठक का मकसद नशे के खात्मे के लिए एक्शन प्लान तैयार करके संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति तैयार करना है. बैठक में पुलिस विभाग के आला अफसर भी मौजूद थे. कैप्टन ने विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बना दिया जाएगा.

बैठक के बाद इस मुद्दे पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की वजह से बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.

Web Title: haryana govt will bring hcoca to fight against drug addiction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे