हरियाणा के राज्यपाल ने प्रदर्शनकारियों से क्षतिपूर्ति के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:09 IST2021-04-01T22:09:02+5:302021-04-01T22:09:02+5:30

Haryana Governor Approves Bill Providing Compensation From Protesters | हरियाणा के राज्यपाल ने प्रदर्शनकारियों से क्षतिपूर्ति के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दी

हरियाणा के राज्यपाल ने प्रदर्शनकारियों से क्षतिपूर्ति के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दी

चंडीगढ़, एक अप्रैल हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने बृहस्पतिवार को उस विधेयक को स्वीकृति दे दी जिसमें अधिकारियों को हिंसक प्रदर्शनकारियों से संपत्तियों के नुकसान की भरपाई करने का अधिकार दिया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने ‘हरियाणा सार्वजनिक व्यवस्था की अशांति के दौरान संपत्ति की क्षतिपूर्ति विधेयक, 2021’ को मंजूरी दे दी जिसे राज्य विधानसभा ने पिछले महीने पारित किया था।

प्रवक्ता ने कहा कि संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की याचिकाओं पर विचार करते हुए नये कानून में सरकार को राज्य में दावा न्यायाधिकरण बनाने के अधिकार प्रदान किये गये हैं।

इन न्यायाधिकरणों के प्रमुख हरियाणा के वरिष्ठ न्यायिक सेवा अधिकारी होंगे। इनकी नियुक्ति पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श करके की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Governor Approves Bill Providing Compensation From Protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे