हरियाणा सरकार आगामी बजट सत्र में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश करेगी: मंत्री

By भाषा | Updated: February 25, 2021 22:20 IST2021-02-25T22:20:07+5:302021-02-25T22:20:07+5:30

Haryana government will introduce anti-conversion bill in upcoming budget session: Minister | हरियाणा सरकार आगामी बजट सत्र में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश करेगी: मंत्री

हरियाणा सरकार आगामी बजट सत्र में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश करेगी: मंत्री

चंडीगढ़, 25 फरवरी हरियाणा सरकार विधानसभा के आगामी बजट सत्र में जबरन या कपटपूर्ण धर्मांतरण के खिलाफ एक विधेयक लाएगी।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।

हाल ही में विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गई समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, राज्य के गृह मंत्री ने कहा था, "इस कानून के लागू होने से राज्य में बल, प्रलोभन, शादी का झांसा देकर या किसी भी तरह के अनैतिक तरीकों से धर्म परिवर्तन कराने के किसी भी प्रयास को रोका जा सकेगा।”

बृहस्पतिवार को, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने धर्मांतरण (बल या धोखाधड़ी के माध्यम से) के खिलाफ विधेयक का मसौदा तैयार किया है और इसे हरियाणा विधानसभा के आगामी बजट सत्र में लाया जाएगा।"

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बल या धोखाधड़ी के माध्यम से किए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ एक मसौदा अध्यादेश को मंजूरी दे दी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने 2019 में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ एक विधेयक पारित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government will introduce anti-conversion bill in upcoming budget session: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे