हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों के किए शुल्क के मानक तय किए

By भाषा | Updated: April 29, 2021 18:11 IST2021-04-29T18:11:11+5:302021-04-29T18:11:11+5:30

Haryana Government sets standard of fees for private hospitals | हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों के किए शुल्क के मानक तय किए

हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों के किए शुल्क के मानक तय किए

जींद, 29 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को जींद दौरे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख डॉ अजय गोयल से कहा कि वे कोविड-19 का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों के डिस्प्ले बोर्ड पर इलाज के लिए तय शुल्क की जानकारी देना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों के लिए शुल्क के मापदंड तय कर दिए हैं।

आईएमए प्रधान डॉ. अजय गोयल ने बताया कि जीन्द में चार प्राईवेट अस्पताल - बाला जी अस्पताल, मीनाक्षी जैन अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल और जीन्द हार्ट केयर अस्पताल ही कोविड-19 के मरीजों को दाखिल कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्राईवेट अस्पताल में जो मरीज सामान्य कमरे में आईसोलेशन बैड पर हैं उनसे आठ हजार रुपए प्रतिदिन लिए जाएंगे। अगर आक्सीजन की जरूरत है या नहीं है, दवाईयों, टैस्ट और डाक्टर की विजिट सहित आठ हजार रुपए प्रतिदिन लिए जाएंगे । इसके अलावा आईसीयू में बिना वेंटिलेटर के साथ दवाईयों, टैस्ट और डाक्टर की विजिट के साथ 13 हजार रुपए प्रतिदिन तथा आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ दवाईयां टैस्ट व डाक्टर की विजिट सहित 15 हजार रुपए फीस ली जाएगी।

डॉ. अजय गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आश्वस्त किया कि इससे अधिक फीस अगर कोई प्राईवेट अस्पताल लेता है, तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने सभी चारों कोविड-19 होस्पिटल को निर्देश दिए कि वह फीस की डिटेल एक बोर्ड पर डिस्पले करें, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Government sets standard of fees for private hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे