हरियाणा सरकार ने दिव्यांग पूर्व सैनिकों के लिए अनुग्रह राशि 10 लाख से लेकर 20 लाख रूपये तक बढ़ायी

By भाषा | Updated: October 22, 2021 01:05 IST2021-10-22T01:05:30+5:302021-10-22T01:05:30+5:30

Haryana government increases ex-servicemen's ex-servicemen ex-servicemen from Rs 10 lakh to Rs 20 lakh | हरियाणा सरकार ने दिव्यांग पूर्व सैनिकों के लिए अनुग्रह राशि 10 लाख से लेकर 20 लाख रूपये तक बढ़ायी

हरियाणा सरकार ने दिव्यांग पूर्व सैनिकों के लिए अनुग्रह राशि 10 लाख से लेकर 20 लाख रूपये तक बढ़ायी

चंडीगढ, 21 अक्टूबर हरियाणा सरकार ने विकलांगता के विभिन्न स्तरों से ग्रस्त पूर्व सैनिकों के लिए अनुग्रह राशि में 10 लाख से लेकर 20 लाख रूपये तक का इजाफा किया।

मुख्यमंत्री ने यहां उनके निवास पर हरियाणा की पूर्व सैनिक शाखा द्वारा आयोजित एक बैठक के दौरान बातचीत कर पूर्व सैनिकों की समस्याएं जानीं एवं घोषणा की।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया।

पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 फीसद विकलांगता वाले पूर्व सैनिकों को अब अनुग्रह राशि पांच लाख के स्थान पर 15 लाख रुपये, 50 फीसद विकलांगता वाले पूर्व सैनिकों को अब 10 लाख के स्थान पर 25 लाख रुपये और शत प्रतिशत दिव्यांग हो चुके पूर्व सैनिकों को अब 15 लाख रूपये के बजाय 35 लाख रूपये मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government increases ex-servicemen's ex-servicemen ex-servicemen from Rs 10 lakh to Rs 20 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे