हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढकेला: सुरजेवाला

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:30 IST2021-06-02T22:30:36+5:302021-06-02T22:30:36+5:30

Haryana government has covered the future of youth in darkness: Surjewala | हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढकेला: सुरजेवाला

हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में ढकेला: सुरजेवाला

चंडीगढ़, दो जून कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों के कारण राज्य में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी तक पहुंच गई है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है।

उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बेरोजगारी के इस आंकड़े ने भाजपा-जजपा सरकार के युवा विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।’’

‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी’ (सीएमआईई) के मई के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर 29.10 फीसदी हो गयी है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘हरियाणा के शहरों और नगरों में बेरोजगारी दर 41.80 फीसदी तक पहुंच गयी है। यह सब इस निकम्मी सरकार की नीतियों के कारण हुआ है।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हरियाणा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। वह जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं कर रही है।’’

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने संस्कृत और अंग्रेजी के पीजीटी शिक्षकों की भर्ती पक्रिया को निरस्त कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana government has covered the future of youth in darkness: Surjewala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे