हरियाणा सरकार ने कोविड पाबंदियों में दी छूट, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति

By अनिल शर्मा | Published: January 29, 2022 07:30 AM2022-01-29T07:30:49+5:302022-01-29T07:35:06+5:30

प्रदेश में 27 जनवरी को कोरोना के 6 हजार से उपर नए मामले सामने आए। वहीं अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

haryana government gives relaxation in covid restrictions permission to open cinema halls with 50 percent capacity | हरियाणा सरकार ने कोविड पाबंदियों में दी छूट, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति

हरियाणा सरकार ने कोविड पाबंदियों में दी छूट, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति

Highlightsसरकार ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी सिनेमा हॉल, थिएटर खोले जा सकेंगे एक फरवरी से प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए कॉलेज, संस्थानों को खोलने की अनुमति होगी

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 से संबंधित कुछ प्रतिबंधों में ढील दी और सीटों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘सभी सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत सीटों की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित साफ-सफाई और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार मानदंडों का पालन करना होगा।’’

इससे पहले, एचएसडीएमए के पांच जनवरी को जारी एक आदेश में कहा गया था कि सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। शुक्रवार के आदेश में यह भी कहा गया है, ‘‘निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों (कक्षा 10 से 12 के लिए), पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों, प्रशिक्षण संस्थानों को एक फरवरी से प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति है।’’ 

प्रदेश में 27 जनवरी को कोरोना के 6 हजार से उपर नए मामले सामने आए। वहीं अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 9 लाख से भी ज्यादा मामले राज्य में दर्ज किए जा चुके हैं।

Web Title: haryana government gives relaxation in covid restrictions permission to open cinema halls with 50 percent capacity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे