लाइव न्यूज़ :

'सिर फोड़ देना किसानों का लेकिन यहां से जाना नहीं चाहिए और अगर गया तो उसका सिर फूटा होना चाहिए', करनाल एसडीएम का वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2021 20:01 IST

हरियाणा के करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए बर्बतापूर्ण लाठीचार्ज के कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस लाठीचार्ज के दौरान किसानों पर अंधाधुंध तरीके से लाठियां बरसा रही है. इस लाठीचार्ज में कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई है.

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा के करनाल में आंंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्जकरनाल एसडीएम ने ब्रीफिंग में पुलिसकर्मियों से कहा सिर फोड़ देना, सिर पर लाठी मारना करनाल एसडीएम ने कहा, यहां से कोई जाना नहीं चाहिए अगर गया तो उसका सिर फूटा होना चाहिए

हरियाणा के करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए बर्बतापूर्ण लाठीचार्ज के कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस लाठीचार्ज के दौरान किसानों पर अंधाधुंध तरीके से लाठियां बरसा रही है. इस लाठीचार्ज में कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई है.

वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे करनाल एसडीएम पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहे हैं कि किसानों के सिर फोड़ देना. 

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जब करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा से मीडिया ने पूछा तो उन्होंनने कहा कि, कई जगहों पर पथराव शुरू हो गया था. ब्रीफिंग के दौरान कहा गया था कि आनुपातिक रूप से बल प्रयोग करें. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि करनाल एसडीएम पुलिस कर्मियोंं को ब्रीफिंग के दौरान कह रहे हैं कि मैं सोया नहीं हूं रात के दो बजे तक. अब मेरे पास फोन नहीं आना चाहिए. सिर फोड़ देना किसानों के. इस घटना का वीडियो यहां देखें- 

वहीं करनाल में किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की खबर जैसे ही हरियाणा के बाकी इलाकों में फैली तो तमाम किसान संगठनों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में सड़कों, हाईवे और टोल-प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया.  

पंचकुला में किसानों ने चांदीमंदिर के पास स्थित टोल प्लाजा जाम कर दिया. इससे  पंचकुला-शिमला हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया. टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. 

वहीं राज्य के अन्य इलाकों से किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की खबरें हैं. किसानों ने करनाल में हुए किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में जगह-जगह चक्काजाम कर दिया है. 

हरियाणा के करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी. इस दौरान कई किसानों को सर में चोट आई. खून से लथपथ किसान पुलिस की लाठियों से बचते नजर आए लेकिन लाठियां कम नहीं हुई. आदोंलन कर रहे किसानों ने करनाल स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा जाम कर दिया था. 

बसताड़ा हाईवे पर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया बरसाई. इस दौरान कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकी कई बुजुर्ग किसानों को पुलिस ने ससम्मान कुर्सी से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. 

दरअसल निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के 6 सांसद, 6 राज्य सभा सांसद और 12 विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा, विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों सहित बीजेपी संगठन के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे. 

इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर के विरोध में सैकड़ों किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा और हाइवे जाम कर दिया. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जब किसान नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई किसानों को गंभीर चोट आई.  

वहीं अपने किसान साथियों पर हुए लाठीचार्ज की खबर जैसे ही राज्य में फैली तो किसानों ने प्रदेश में कई स्थानों पर सड़के और टोल प्लाजा पर चक्काजाम कर दिया. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार शाम किसान नेताओं ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस बैठक और भाजपा नेताओं का विरोध करने की घोषणा की थी. 

टॅग्स :हरियाणाKarnalकिसान आंदोलनFarmersfarmers protest
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट