हरियाणा में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन पर कांग्रेस का तंज, 'BJP की ये नैतिक हार, मनोहर लाल खट्टर को सरकार बनाने का हक नहीं'

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2019 06:49 PM2019-10-24T18:49:44+5:302019-10-24T18:54:27+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस ने कहा कि ये बीजेपी की नैतिक हार है और मनोहर लाल खट्टर को सरकार बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

Haryana Election results 2019 Anand Sharma Congress says it is a moral defeat for the Bharatiya Janata Party | हरियाणा में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन पर कांग्रेस का तंज, 'BJP की ये नैतिक हार, मनोहर लाल खट्टर को सरकार बनाने का हक नहीं'

आनंद शर्मा ने बीजेपी पर कसा तंज (फोटो-एएनआई)

Highlightsकांग्रेस ने बीजेपी के हरियाणा में खराब प्रदर्शन पर कसा तंजआनंद शर्मा ने कहा- बीजेपी की ये नैतिक हार, उनके किसी नेता को जमीन की सच्चाई नहीं मालूम

कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी के उम्मीद के उलट खराब प्रदर्शन पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार शाम दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी के लिए आज जश्न मनाने का दिन नहीं है। कांग्रेस ने कहा कि ये बीजेपी की नैतिक हार है और पार्टी इसे एक शुरुआत के रूप में देखती है। आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार संवेदनहीन है।

आनंद शर्मा ने कहा, 'हम पूरे सम्मान के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकर करते हैं। हम ये भी कहना चाहते हैं कि बीजेपी के लिए ये नैतिक हार है। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनका पूरा नेतृत्व जमीन की असल सच्चाई से दूर था।' 


गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संकेत दिया है कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा आने के मद्देनजर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 40 पर आगे चल रही है या उनमें से कुछ पर जीत हासिल कर चुकी है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 का है। 

Web Title: Haryana Election results 2019 Anand Sharma Congress says it is a moral defeat for the Bharatiya Janata Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे