हरियाणा में फिर सरकार बनाएंगी बीजेपी! अमित शाह ने दिये संकेत, ट्वीट कर सीएम खट्टर को दी बधाई

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2019 06:24 PM2019-10-24T18:24:14+5:302019-10-24T18:30:16+5:30

माना जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर आज ही हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण से मिल सकते हैं और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हरियाणा में बीजेपी 40 सीट जीत सकती है।

Haryana Election result 2019 Amit shah congratulates manohar lal khattar and khattar may stake claim to from govt | हरियाणा में फिर सरकार बनाएंगी बीजेपी! अमित शाह ने दिये संकेत, ट्वीट कर सीएम खट्टर को दी बधाई

अमित शाह ने दी मनोहर लाल खट्टक को बधाई (फाइल फोटो)

Highlightsअमित शाह ने ट्वीट कर मनोहर लाल खट्टर को दी बधाईखट्टर आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा

हरियाणा में उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं आने के बावजूद अमित शाह ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी है। अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और ऐसे में जनता ने पार्टी को सेवा के लिए चुना है। साथ ही अमित शाह ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के महाराष्ट्र में जीत पर भी खुशी जताई है।

अमित शाह ने गुरुवार शाम ट्वीट किया, 'भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन। मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार निरंतर प्रदेश की प्रगति और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी। भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन।'

साथ ही अमित ने ट्वीट किया, 'गत 5वर्षों में मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये। भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सुभाष बारला और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।'

माना जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर आज ही हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण से मिल सकते हैं और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं

हरियाणा में इस बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। बीजेपी ने यहां 31 सीटों पर जीत हासिल की है और 9 पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 24 सीट जीत चुकी है। पार्टी 7 सीटों पर फिलहाल आगे है। जेजेपी ने भी 10 सीट पर जीत हासिल की है। हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

Web Title: Haryana Election result 2019 Amit shah congratulates manohar lal khattar and khattar may stake claim to from govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे