हरियाणा चुनाव: विवादित वीडियो पर चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी से मांगा जवाब, असंध सीट पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त

By भाषा | Published: October 21, 2019 01:25 AM2019-10-21T01:25:20+5:302019-10-21T01:25:20+5:30

वीडियो में असंध सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बख्शीश सिंह विर्क कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।

Haryana Election: Election Commission seeks response from BJP candidate on disputed video, appointed special observer for Assandh seat | हरियाणा चुनाव: विवादित वीडियो पर चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी से मांगा जवाब, असंध सीट पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त

हरियाणा चुनाव: विवादित वीडियो पर चुनाव आयोग ने भाजपा प्रत्याशी से मांगा जवाब, असंध सीट पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त

हरियाणा में चुनाव से ठीक एक दिन पहले सत्तारूढ़ भाजपा के एक प्रत्याशी का ईवीएम को लेकर विवादित टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद, चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया और विधानसभा क्षेत्र में ‘सुधारात्मक कार्रवाई’ के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया।

वीडियो में असंध सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बख्शीश सिंह विर्क कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।’’ हालांकि, विर्क ने इसे ‘फर्जी वीडियो’ बताया है और आरोप लगाया है कि उनके विरोधी उन्हें तथा उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

चुनाव आयोग ने रविवार को एक बयान में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मद्देनजर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विनोद जुत्शी को करनाल की असंध सीट पर भेजा जा रहा है। आयोग ने कहा, ‘‘ जुत्थी जरूरी सुधारात्मक कार्रवाई करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तत्काल विधानसभा क्षेत्र जाने का अनुरोध किया गया है।’’

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंदरजीत ने फोन पर बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया और विर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वीडियो में विर्क लोगों से कथित रूप से कह रहे हैं कि, ‘‘ हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला है। इसे लेकर किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक फर्जी वीडियो को वायरल किया गया। कुछ मीडियाकर्मियों ने यह किया है और पूरी बात को घूमा दिया है। मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में मेरा विश्वास है। मैंने वोटिंग मशीन के खिलाफ कभी भी कोई बात नहीं की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यह मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है।’’

भाजपा पर हमला करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने कहा कि भगवा दल जानता है कि लोग उसे खारिज कर देंगे, इसलिए उसके विधायक ने ऐसी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता शमशेर गोगी और जेजेपी ने चुनाव आयोग से विर्क की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। हरियाणा में सोमवार को मतदान होगा।

Web Title: Haryana Election: Election Commission seeks response from BJP candidate on disputed video, appointed special observer for Assandh seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे