हरियाणा चुनाव 2019: कांग्रेस को फिर लगा झटका, ये दो बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल
By विनीत कुमार | Updated: October 12, 2019 19:56 IST2019-10-12T19:56:03+5:302019-10-12T19:56:03+5:30
हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा के भी चुनाव 21 अक्टूबर को हैं। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।

कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी में शामिल (फोटो- एएनआई)
हरियाणा में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रस को दो बड़े झटके लगे हैं। कांग्रेस पार्टी के तरुण भंडारी और वरिष्ठ नेता संतोष शर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को है।
दोनों कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे तरुण भंडारी और हरियाणा गौ कमिशन के चेयरमैन संतोष शर्मा के बीजेपी में शामिल होने पर बधाई। आपने हमारे सरकार के पिछले 5 साल में विकास के काम को देखते हुए यह फैसला लिया।'
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी हर उस शख्स का स्वागत करती है जो राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहता है और सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होना चाहता है। पंचकुला म्यूनिसिपल काउंसिल के पूर्व में प्रेसिडेंट रहे हैं और ऐसे में उनकी शहर पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।
गौरतलब है कि हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा के भी चुनाव 21 अक्टूबर को हैं। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।