हरियाणा: महिला दिवस पर दुष्यंत चौटाला की घोषणा- खंड विकास परिषद, जिला परिषद और सरपंच महिलाओं को स्कूटर देगी राज्य सरकार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: March 8, 2020 10:29 PM2020-03-08T22:29:49+5:302020-03-08T22:45:47+5:30

राज्य सरकार ने उन महिलाओं को ही स्कूटर देगी जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। 

Haryana District, Block Development Council & Sarpanchs woman will get scooters: Dushyant Chautala | हरियाणा: महिला दिवस पर दुष्यंत चौटाला की घोषणा- खंड विकास परिषद, जिला परिषद और सरपंच महिलाओं को स्कूटर देगी राज्य सरकार

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिला दिवस के अवसर पर खंड विकास परिषद, जिला परिषद से जुड़ी महिलाओं और सरपंच महिलाओं को स्कूटर देने की घोषणा की है।राज्य सरकार उन महिलाओं को ही स्कूटर देगी जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। 

हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिला दिवस के अवसर पर खंड विकास परिषद, जिला परिषद से जुड़ी महिलाओं और सरपंच महिलाओं को स्कूटर देने की घोषणा की है। राज्य सरकार उन महिलाओं को ही स्कूटर देगी जिन्होंने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। 

इसके अलावा जींद में एक कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला ने गांवों में सीवरेज की समस्या दूर करने की बात कही। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चौटाना ने कहा कि कम से कम दस हजार की आबादी वाले गांवों में सरकार सीवरेज की व्यवस्था कराएगा। उन्होंने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों संग बैठक करते हुए यह बात कही। 

उन्होंने जींद में एक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने की बात कही और कहा कि अगर कोई ग्राम पंचायत 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराए तो विकास परियोजना शुरू कर दी जाएगी। 

चौटाला ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन तलाशने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जींद में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 15-20 दिनों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए निविदा जारी की जाएगी। 

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया के गांवों के स्कूलों की सूची बना लें ताकि वहां पहली कक्षा से ही अंग्रेजी मीडिया पढ़ाई शुरू कराई जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में प्ले स्कूल भी खोले जाएंगे। 

Web Title: Haryana District, Block Development Council & Sarpanchs woman will get scooters: Dushyant Chautala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे