नई दिल्ली, 26 जून: हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अश्विनी चोपड़ा के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। बीजेपी सांसद द्वारा अपने ऊपर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए सपना ने कहा है- 'आप जो कहते हैं, वो आपकी मानिसकता को दर्शाता है। मैं एक कलाकार हूं। मेरा फोकस अपने काम पर है। वो वरिष्ठ नेता है, मैं उनसे माफी मांगने नहीं कहूंगी।'
सोमवार (25 जून) को हरियाणा के करनाल से बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सपना चौधरी पर आपित्तजनक टिप्पणी करते हुए 'ठुमका लगाने वाली' कहा था। बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कहा था- 'कांग्रेस में जो ठुमके लगाने वाले जो हैं वो ही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है की ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है।'
बता दें कि हाल ही में डांसर सपना चौधरी सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दस जनपथ पहुंची थीं। सपना सोनिया और राहुल से मिलकर कांग्रेस के लिए प्रचार करने की इच्छा बताने वाली थीं। सपना ने कहा था कि वो सोनिया-राहुल साथ ही कांग्रेस पार्टी को काफी पंसद करती हैं। हालांकि सपना की मुलाकात दोनों ही नेताओं से नहीं हो पाई थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!