खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं, बोले हरियाणा सीएम- दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2021 10:41 IST2021-12-11T10:33:57+5:302021-12-11T10:41:44+5:30

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थानों को आरक्षित करने का पूर्व निर्णय वापस ले लिया गया है और राज्य सरकार अब इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी।

haryana cm manohar lal khattar said practice of offering namaz in the open is not tolerated | खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं, बोले हरियाणा सीएम- दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए

खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं, बोले हरियाणा सीएम- दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए

Highlightsहम दो पक्षों के बीच टकराव की भी इजाजत नहीं देंगेः हरियाणा सीएमसीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिएहरियाणा सीएम ने आगे कहा, धार्मिक स्थल इसी मकसद से बनाए जाते हैं कि लोग वहां जाएं और पूजा-अर्चना करें

चंडीगढ़ःगुरुग्राम में खुले स्थानों पर जुमे की नमाज अदा करने पर कई हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को ‘बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

'खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थानों को आरक्षित करने का पूर्व निर्णय वापस ले लिया गया है और राज्य सरकार अब इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज अदा करने पर कई दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को लेकर एक सवाल के जवाब में गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यहां (गुरुग्राम) खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी...लेकिन हम सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेंगे।’’

'दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए'

 मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘सभी को (प्रार्थना करने के लिए) सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन किसी को भी दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थान निर्धारित करने के जिला प्रशासन के फैसले को वापस लेने पर उन्होंने कहा, "हमने पुलिस और उपायुक्त से कहा है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए...अगर कोई नमाज अदा करता है, किसी के स्थान पर पाठ करता है तो हम उस पर कोई आपत्ति नहीं है।’’

हम दो पक्षों के बीच टकराव की भी इजाजत नहीं देंगेः हरियाणा सीएम

हरियाणा सीएम ने आगे कहा, ‘‘धार्मिक स्थल इसी मकसद से बनाए जाते हैं कि लोग वहां जाएं और पूजा-अर्चना करें। इस तरह के कार्यक्रम खुले में नहीं होने चाहिए।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘खुली जगहों पर नमाज पढ़कर टकराव से बचना चाहिए। हम (दो पक्षों के बीच) टकराव की भी इजाजत नहीं देंगे।'’

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में, कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य उन जगहों पर इकट्ठा हो जाते हैं जहां मुस्लिम समुदाय के लोग खुले स्थान पर ‘नमाज' अदा करते हैं और ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हैं। 

Web Title: haryana cm manohar lal khattar said practice of offering namaz in the open is not tolerated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे