हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना, संपर्क में आने वालों को दी क्वारंटीन होने की सलाह

By अनुराग आनंद | Published: August 24, 2020 07:23 PM2020-08-24T19:23:47+5:302020-08-24T19:34:59+5:30

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Haryana CM Manohar Lal Khattar gets corona, advises people coming in contact to be quarantined | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को हुआ कोरोना, संपर्क में आने वालों को दी क्वारंटीन होने की सलाह

सीएम मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के दो विधायकों की जांच में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।इसके अलावा, विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

नई दिल्ली:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज खुद ट्वीट कर मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने पिछले दिनों संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटीन होने की सलाह भी दी है। 

सीएम खट्टर ने ट्वीट कहा कि मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं।

बता दें कि इससे पहले राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के दो विधायकों की जांच में आज कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सीएम थे होम क्वारंटाइन

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खुद को होम क्वारंटाइन किया हुआ था। पिछले कुछ दिनों में सीएम ऐसे लोगों के संपर्क में आए थे, जो संक्रमित थे।

पिछले सप्ताह नई दिल्ली में एसवाईएल विवाद पर पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान सीएम नयी दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठे थे। शेखावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

करनाल में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद भी संक्रमित हैं और वे भी सीएम के साथ करनाल में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सीएम की रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन एहतियातन उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया था। लेकिन, अब सीएम खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

 हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी हैं कोरोना संक्रमित-

बता दें कि इससे पहले हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रविवार की रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला था। वहीं दूसरी ओर विधानसभा के 6 नियमित के अलावा 3 कांट्रेक्ट कर्मचारी भी संक्रमित हैं।

26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट के लिए विधानसभा सचिवालय में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था।

Web Title: Haryana CM Manohar Lal Khattar gets corona, advises people coming in contact to be quarantined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे