हरियाणा: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:51 IST2021-08-11T20:51:50+5:302021-08-11T20:51:50+5:30

हरियाणा: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
जींद, 11 अगस्त हरियाणा में जींद के जुलाना स्थित गौशाला के पास स्थित तालाब में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक, छह वर्षीय केशव मंगलवार को अपने पिता अनिल के साथ तालाब में भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया हुआ था। कुछ भैंस तालाब से जल्दी निकल गईं और कुछ भैंस तालाब में ही रह गईं। अनिल तालाब से निकली भैंसों को लेकर घर आ गया और केशव को वहीं छोड़ आया ताकि दूसरी भैसों को साथ ले आए।
पुलिस के मुताबिक, अचानक बच्चे का पांव फिसल गया और वह पानी में डूब गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्त के बाद केशव के शव को तालाब से निकाला जा सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।