हरियाणा: भाजपा नेता ने JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर की टिपण्णी, कहा-'घर फूंकने वाला बंदर’

By भाषा | Updated: October 3, 2019 19:23 IST2019-10-03T19:23:04+5:302019-10-03T19:23:04+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने का काम किया। अब देश में दो संविधान, दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे। अब सिर्फ एक ही संविधान, एक ही झंडा रहेगा। 

Haryana: BJP leader comments on JJP chief Dushyant Chautala, says 'house blowing monkey' | हरियाणा: भाजपा नेता ने JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर की टिपण्णी, कहा-'घर फूंकने वाला बंदर’

हरियाणा: भाजपा नेता ने JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर की टिपण्णी, कहा-'घर फूंकने वाला बंदर’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने जजपा प्रमुख दुष्यंत चौटाला को ‘‘घर फूंकने वाला बंदर’’ बताते हुए गुरूवार को कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार का ही नहीं हो सका, वो जनता का कैसे हो सकता है। वह यहां जय मां अन्नपूर्णा क्षेत्र के पास एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

चौटाला का जिक्र करते हुए जैन ने कहा कि उन्होंने पहले अपने परिवार को तोड़ा और अब आप लोगों को आपस में बांटने के लिए आ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और सांसद बृजेंद्र सिंह भी इस मौके पर मौजूद थें जैन ने भाजपा उम्मीदवार प्रेमलता को जिताने की अपील करते हुए कहा भाजपा जो कहती है, वह करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने का काम किया। अब देश में दो संविधान, दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे। अब सिर्फ एक ही संविधान, एक ही झंडा रहेगा। 

Web Title: Haryana: BJP leader comments on JJP chief Dushyant Chautala, says 'house blowing monkey'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे