हरियाणा: हमलावरों ने युवक पर चलाईं गोलियां, घायल

By भाषा | Updated: May 22, 2021 22:39 IST2021-05-22T22:39:46+5:302021-05-22T22:39:46+5:30

Haryana: Attackers opened fire on youth, injured | हरियाणा: हमलावरों ने युवक पर चलाईं गोलियां, घायल

हरियाणा: हमलावरों ने युवक पर चलाईं गोलियां, घायल

सोनीपत, 22 मई हरियाणा के सोनीपत में कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने गांव फिरोजपुर बांगर स्थित एक निजी कार्यालय में बैठे युवक पर गोलियां बरसा दीं, जिससे वह घायल हो गया।

घायल युवक को दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

फिरोजपुर बांगर निवासी हरविंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात को वह व उसका भाई संदीप किसी काम से गांव के राजेश राणा के निजी कार्यालय में गए थे। कार्यालय में उन्हें गांव का बलराज अपने रिश्तेदार प्रमोद के साथ बैठा हुआ मिला।

हरविंद्र ने बताया कि संदीप कार्यालय में बैठ गया और वह कार्यालय के बाहर टहलने लगा। इसी दौरान, एक कार में तीन नकाबपोश युवक आए और गोलीबारी करके कार्यालय के शीशे तोड़ डाले।

उन्होंने बताया कि हमलावर युवकों ने कार्यालय के अंदर जाकर संदीप पर कई गोलियां दागीं। वारदात को अंजाम देकर तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

संदीप को गंभीर अवस्था में दिल्ली के पूठ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। फिलहाल, संदीप का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Attackers opened fire on youth, injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे