CM खट्टर का कांग्रेस और इनेलो पर हमला, कहा-रेवड़ियां बांटने से वोट नहीं मिलेंगे

By भाषा | Published: October 14, 2019 05:56 AM2019-10-14T05:56:23+5:302019-10-14T05:56:23+5:30

Haryana Assembly Polls: मुख्यमंत्री मनोहर लालखट्टर ने कहा, ‘‘ विपक्षी विश्वनीयता के संकट से जूझ रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ समाज के जिन वर्गों को मदद की जरूरत है, उनकी मदद की जाए, लेकिन मतदाताओं को रेवड़ियां बांटना, यह स्वस्थ प्रवृति नहीं है।’’

haryana assembly polls: Opposition struggling with credibility crisis says Manohar Lal Khattar | CM खट्टर का कांग्रेस और इनेलो पर हमला, कहा-रेवड़ियां बांटने से वोट नहीं मिलेंगे

File Photo

Highlightsकांग्रेस और इनेलो द्वारा अपने चुनाव घोषणापत्रों में ऋण माफी एवं अन्य सौगातों की घोषणा करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि रेवड़ियां बांटने से वोट नहीं मिलेंगे। खट्टर ने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा नेकनीयती से ‘सच्चे वादे’ कर रही है।

कांग्रेस और इनेलो द्वारा अपने चुनाव घोषणापत्रों में ऋण माफी एवं अन्य सौगातों की घोषणा करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि रेवड़ियां बांटने से वोट नहीं मिलेंगे क्योंकि विपक्षी दलों के सामने ‘विश्वसनीयता का संकट’ है। खट्टर ने कहा कि दूसरी तरफ भाजपा नेकनीयती से ‘सच्चे वादे’ कर रही है।

उन्होंने भाजपा का घोषणापत्र ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ जारी करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मतदाता परिपक्व और बुद्धिमान हैं। उन्हें उनके वादों के बारे में पता है, उन्हें मालूम है कि सीमित संसाधन हैं, जहां से पैसा आना है।’’ सत्तारूढ़ पार्टी के घोषणापत्र में किसानों, अनुसूचित जाति, महिलाओं और युवकों के लिए कई कदमों का वादा किया गया है।

इसमें कहा गया है कि पार्टी किसानों और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आसान ऋण सुनिश्चित करेगी, लड़कियों को सरकारी महाविद्यालयों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी और 25 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आर एल कटारिया, राव इंदरजीत सिंह, हरियाणा के मंत्री अनिल विज, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ और राज्यसभा सदस्य अनिल जैन इस मौके पर मौजूद थे।

खट्टर ने कहा, ‘‘ विपक्षी विश्वनीयता के संकट से जूझ रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ समाज के जिन वर्गों को मदद की जरूरत है, उनकी मदद की जाए, लेकिन मतदाताओं को रेवड़ियां बांटना, यह स्वस्थ प्रवृति नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुफ्त की सौगात देने का वादा करने में यकीन करते हैं जबकि भाजपा ने वास्तविकता और उन बातों पर ध्यान केंद्रित किया, जिन्हें किया जा सकता है। ‘‘कांग्रेस बस ऋणमाफी का राग अलाप रही है।’’ खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पंजाब में उसने ऋणमाफी का वादा किया, जबकि उसके पास कर्मचारियों को देने तक के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है।

मध्यप्रदेश और राजस्थान में उसने एक किश्त के रूप में बस 50000 रुपये दिये।’’ खट्टर की प्रशंसा करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ उन्होंने हरियाणा की छवि बदल दी, बुनियादी बदलाव हुआ है। उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति बदल डाली। राज्य की छवि पहले ऐसी थी कि वह भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद का पर्याय हो लेकिन अब वह भ्रष्टाचार मुक्त है और विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है।’’ 

Web Title: haryana assembly polls: Opposition struggling with credibility crisis says Manohar Lal Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे