Haryana Assembly Polls: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया, राहुल, प्रियंका समेत इन्हें मिली जिम्मेदारी

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 4, 2019 19:00 IST2019-10-04T19:00:34+5:302019-10-04T19:00:34+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा।

Haryana Assembly Polls: Congress releases its list of 40 star campaigners for upcoming election | Haryana Assembly Polls: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया, राहुल, प्रियंका समेत इन्हें मिली जिम्मेदारी

File Photo

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद कांग्रेस ने भी शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर दी है। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद कांग्रेस ने भी शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत और कमलनाथ का नाम शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है।


विधानसभा चुनाव के लिये अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की गई और नामांकन प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू हो गई थी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर यानि आज थी। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी जबकि सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। हरियाणा में करीब एक करोड़, 83 लाख मतदाताओं के लिये 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

आपका बता दें कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की सूची जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। 

Web Title: Haryana Assembly Polls: Congress releases its list of 40 star campaigners for upcoming election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे