केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बावनी में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उस पर कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण का आरोप लगाया और कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है।
21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, कि बीजेपी ने कांग्रेसी नेता द्वारा ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉरबाइन के साथ लंदन में कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की चर्चा के लिए हुई बैठक की बात सामने लाई है।
राजनाथ सिंह ने कश्मीर के अंतर्राष्ट्रीयकरण की कोशिशों पर कांग्रेस को घेरा
उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि मानवाधिकार का उल्लंघन कहां हो रहा है। मानवाधिकारों का उल्लंघन तब हो रहा था जब आतंकी (कश्मीर में) गतिविधियां हो रही थीं। तब आपने क्यों नहीं बोला?'
राजनाथ ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं, क्या वे कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं?'
रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कइयों ने अपनी जान आतंकवाद की वजह से गंवाई और उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान ना देने के लिए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अजीबोगरीब हालात इन लोगों ने पैदा कर दिए हैं, पता नहीं क्या हो गया है? इनकी बुद्धि मारी गई है।