हरियाणा चुनाव: मनोज तिवारी ने किया सपना चौधरी का बचाव, प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के प्रचार मामले पर दी ये सफाई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 21, 2019 15:33 IST2019-10-21T15:33:06+5:302019-10-21T15:33:06+5:30

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी के हरियाणा में बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के मामले में मनोज तिवारी ने उनका बचाव करते हुए उन्हें एक कर्मठ कार्यकर्ता करार दिया है

Haryana Assembly Polls 2019: Manoj Tiwari backs Sapna Chaudhary, clears air on campaigning for Gopal Kanda | हरियाणा चुनाव: मनोज तिवारी ने किया सपना चौधरी का बचाव, प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के प्रचार मामले पर दी ये सफाई

मनोज तिवारी ने बताया सपना चौधरी को बीजेपी कर्मठ कार्यकर्ता

Highlightsमनोज तिवारी ने बताया सपना चौधरी को बीजेपी का कर्मठ उम्मीदवारसपना चौधरी बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का प्रचार का विवादों में घिरी थीं

चर्चित गायिका सपना चौधरी का हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने का मामला गर्माता जा रहा है। सपना चौधरी सिरसा से चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा के लिए प्रचार करने को लेकर विवादों में घिर गई थीं। 

इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सपना का बचाव करते हुए दावा किया कि उन्होंने किसी भी विरोधी नेता के लिए प्रचार नहीं किया है। तिवारी ने सपना की तारीफ करते हुए उन्हें बीजेपी का एक कर्मठ नेता करार दिया। 

मनोज तिवारी ने किया सपना चौधरी का बचाव, बताया कर्मठ कार्यकर्ता

मनोज तिवारी ने कहा, 'सपना चौधरी सिर्फ बीजेपी में हैं। वह पार्टी की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता हैं। सपना चौधरी ने लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली में प्रचार किया था। उन्होंने हरियाणा में किसी का चुनाव प्रचार नहीं किया। अगर कुछ लोग हमारे नेताओं के पोस्टर लगाकर चुनाव जीतना चाहते हैं तो जनता सच को समझने के लिए पर्याप्त समझदार है।'

सपना चौधरी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के समर्थन में सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया था। कांडा इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप रतुसरिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सपना ये वीडियो डिलीट कर दिया था। बीजेपी के कई नेताओं ने सपना के इस कदम की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कांडा के लिए वोट मांगने के लिए मीका सिंह के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन पार्टी द्वारा ऐसा ना करने के फरमान के बाद उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए थे। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है, जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Manoj Tiwari backs Sapna Chaudhary, clears air on campaigning for Gopal Kanda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे