हरियाणा चुनाव: बीजेपी बहुमत से महज '6877 वोट' रह गई दूर, कांग्रेस भी इतने और वोटों से कर सकती थी कमाल, जानें कैसे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 26, 2019 10:49 AM2019-10-26T10:49:00+5:302019-10-26T10:49:00+5:30

BJP in Haryana Polls: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनावों में 40 सीटें जीती और पूर्ण बहुमत से महज 6 सीट दूर रह गई

Haryana Assembly Polls 2019: BJP could have got a clear majority with just 6877 extra votes, Know how | हरियाणा चुनाव: बीजेपी बहुमत से महज '6877 वोट' रह गई दूर, कांग्रेस भी इतने और वोटों से कर सकती थी कमाल, जानें कैसे

बीजेपी ने हरियाणा चुनावों में हासिल की 40 सीटें

Highlightsबीजेपी को अगर मिल जाते 6877 वोट और तो हासिल कर लेती बहुमतबीजेपी छह सीटों पर करीबी अंतर से हारी, कांग्रेस 15 सीटों पर करीबी अंतर से हारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 40 सीटें जीतीं और 90 सदस्यों वाली विधानसभा में स्पष्ट बहुमत से महज 6 सीट दूर रह गई। 

मजेदार बात ये है कि अगर बीजेपी ने इन चुनावों में महज 6877 वोट और हासिल कर लेती तो उसे यहां अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिल जाता। 

बीजेपी को बहुमत के लिए थी थी 6877 वोटों की और जरूरत

बीजेपी इन चुनावों में छह सीटों-रेवा़ड़ी, मौलाना, निलोखेरी, रादौर, रोहतक और फरीदाबाद में बेहद कम अंतर से हारी। बीजेपी इन छह निर्वाचन क्षेत्रों में पड़े कुल वोटों के 2.4% से भी कम मतों के अंतर से हारी। इन छह सीटों में से पांच सीटें कांग्रेस ने जीती जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा जमाया।

इन छह सीटों पर कुल जीत का अंतर 13745 वोटों का रहा। बीजेपी को इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए इनमें से आधे, यानी 6877 वोटों की जरूरत ही थी। 

वहीं कांग्रेस इन चुनावों में बहुमत से 15 सीटें दूर रह गईं। उसे बहुमत हासिल करने के लिए उन 15 सीटों पर जिस पर वह बेहद कम अंतर से हारी, पर जीत दर्ज करने के लिए 41098 वोट और हासिल करने की जरूरत थी। 

इन 15 सीटों में से 13 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया। हालांकि कांग्रेस इन 15 में से पांच सीटों पर 4260 वोट और हासिल कर लेती तो वह बीजेपी से ज्यादा सीटें जीत सकती थी। ये पांच सीटें हैं-थानेसर, रतिया, कैथल, बढ़कल और राय, जहां वह बीजेपी से बेहद कम अंतर से हारी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में से बीजेपी ने 40 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 31, जेजेपी ने 10 सीटें और निर्दलीय ने 10 सीटें जीती हैं।  

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: BJP could have got a clear majority with just 6877 extra votes, Know how

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे