केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को फरीदाबाद में प्रचार करते हुए विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 का पाकिस्तान ने दुरुपयोग करते हुए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हथियार पकड़ा दे दिए, 40 हजार लोग आतंक की भेंट चढ़ गए, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसे हटाया नहीं।
अमित शाह ने कहा, 'आर्टिकल 370 की वजह से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया और उनके हाथों में हथियार दे दिए। कांग्रेस के राज में शुरू हुए आंतकवाद के युग में, 90 के दशक से अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग आतंकवाद की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आर्टिकल 370 को नहीं हटाया।'
बीजेपी आतंकवाद को जिंदा नहीं रहने देगी: शाह
शाह ने कहा कि बीजेपी ने आर्टिकल 370 हटाकर संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को देश में जिंदा नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा, 'मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर एक कठोर संदेश दिया है ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, आतंकवाद का नामोनिशान इस देश के अंदर हम नहीं रहने देंगे।'
मोदी ने कहा, 'पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी जीते। मोदी जी ने पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 हटाकर देश की जनता को वर्षों की ख्वाहिश पूरी की।'
अमित शाह ने की खट्टर सरकार की तारीफ
अमित शाह ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हर समाज, हर जाति का विकास करने का एक सफल प्रयास किया है। आज हरियाणा के हर घर में गैस सिलेंडर है, हरियाणा केरोसीन मुक्त हुआ है, हर घर में बिजली पहुंची है।'
वहीं उन्होंने हरियाणा में विकास कार्यों के लिए यूपीए द्वारा दी गई कम राशि पर भी सवाल उठाए। शाह ने कहा, '13वें वित्त आयोग में हरियाणा को यूपीए सरकार ने 22000 करोड़ रुपये दिए थे। 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने 1,17,028 करोड़ रुपये हरियाणा के विकास के लिए दिए हैं।'