Haryana Assembly Elections 2019: क्या भाजपा की जीत तय करेंगे 15 लाख नए सदस्य? 

By बलवंत तक्षक | Updated: September 2, 2019 07:48 IST2019-09-02T07:48:35+5:302019-09-02T07:48:35+5:30

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दो सौ किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्र के प्रभारी भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के धारा 370 खत्म करने के फैसले से सैनिक बहुल हरियाणा के लोग बड़े खुश हैं.

Haryana Assembly Elections 2019: Will 15 lakh new members decide BJP's victory? | Haryana Assembly Elections 2019: क्या भाजपा की जीत तय करेंगे 15 लाख नए सदस्य? 

Haryana Assembly Elections 2019: क्या भाजपा की जीत तय करेंगे 15 लाख नए सदस्य? 

Highlightsसदस्यता अभियान के अध्यक्ष गोविंद भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत के बाद पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.पार्टी के साथ लोगों में जुड़ने की इच्छा के चलते करीब 15 लाख नए सदस्य बनाए गए हैं.

हरियाणा में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान जुड़े नए सदस्यों ने आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. राज्य में भाजपा के सदस्यों की तादाद 33 लाख थी, जो अब बढ़कर 58 लाख हो गई है. राज्य में मतदाताओं की कुल तादाद एक करोड़ 82 लाख से ज्यादा है.

सदस्यता अभियान शुरू करते हुए हरियाणा में पार्टी आलाकमान ने इसमें 20 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य दिया था.  इस हिसाब से भाजपा को हरियाणा में छह लाख नए सदस्य बनाने थे. सदस्यता अभियान के अध्यक्ष गोविंद भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत के बाद पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

पार्टी के साथ लोगों में जुड़ने की इच्छा के चलते करीब 15 लाख नए सदस्य बनाए गए हैं.  भाजपा के नए सदस्यता अभियान के दौरान इनेलो के 11 विधायकों के अलावा 74 ऐसे पूर्व विधायकों और पार्टियों के पदाधिकारियों ने भी सदस्यता हासिल की है, जो कभी न कभी लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

भारद्वाज का कहना है कि दूसरी पार्टियों से भाजपा की सदस्यता हासिल करने वाले विधायक और पूर्व विधायक बिना शर्त आ रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दो सौ किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्र के प्रभारी भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के धारा 370 खत्म करने के फैसले से सैनिक बहुल हरियाणा के लोग बड़े खुश हैं.

उन्होंने दोहराया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

Web Title: Haryana Assembly Elections 2019: Will 15 lakh new members decide BJP's victory?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे