हरियाणाः दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने बीजेपी को पहुंचाया भारी नुकसान, प्रदेश अध्यक्ष समेत दो मंत्रियों को भी दी पटखनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2019 12:03 PM2019-10-25T12:03:43+5:302019-10-25T12:03:43+5:30

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दुष्यंत चोटाला की पार्टी ने बीजेपी को भारी नुकसान पहुंचाया। आप भी देखिए उन सभी सीटों का हाल जिसमें जेजेपी ने दर्ज की है धमाकेदार जीत... 

Haryana Assembly Elections 2019: Dushyant Chautala's JJP inflicts heavy damage to BJP, defeat 2 ministers also | हरियाणाः दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने बीजेपी को पहुंचाया भारी नुकसान, प्रदेश अध्यक्ष समेत दो मंत्रियों को भी दी पटखनी

हरियाणाः दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने बीजेपी को पहुंचाया भारी नुकसान, प्रदेश अध्यक्ष समेत दो मंत्रियों को भी दी पटखनी

Highlights दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है।जेजेपी सिर्फ गुहला और बाध्रा में कांग्रेस पार्टी को हराने में सफल रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। दुष्यंत चौटाला की 11 महीने पुरानी जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। उसमें से आठ सीटों पर जेजेपी ने बीजेपी को हराया है इसमें खट्टर सरकार के दो मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं। जेजेपी से हारने वाले मंत्रियों के नाम कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद) और कृष्ण कुमार बेदी (शाहबाद) हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के कई और प्रमुख नेताओं के सितारे गर्दिश में रहे, जिनमें पार्टी के प्रदेश प्रमुख सुभाष बराला भी शामिल हैं। वह टोहाना सीट पर जेजेपी के देवेन्द्र सिंह से 52,302 मतों के भारी अंतर से हार गए।

अगर कांग्रेस की बात करें तो जेजेपी सिर्फ गुहला और बाध्रा में कांग्रेस पार्टी को हराने में सफल रही है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दुष्यंत चोटाला की पार्टी ने बीजेपी को भारी नुकसान पहुंचाया। आप भी देखिए उन सभी सीटों का हाल जिसमें जेजेपी ने दर्ज की है धमाकेदार जीत... 

सीटविजयी उम्मीदवारपार्टीरनर-अप उम्मीदवारपार्टी
शाहबादरामकरनजेजेपीकृष्ण कुमारबीजेपी
जूलनाअमरजीत धांडाजेजेपीपरमिंदर सिंह धुलबीजेपी
नरवानाराम निवासजेजेपीसंतोष रानीबीजेपी
टोहानादेवेंद्र सिंह बबलीजेजेपीसुभाष बरालाबीजेपी
उकलानाअनूप धनकजेजेपीआशा खेदरबीजेपी
नरनौदराम कुमार गौतमजेजेपीकैप्टन अभिमन्यु बीजेपी
बरवालाजोगी राम सिहागजेजेपीसुरेंदर पूनियाबीजेपी
उचाना कलांदुष्यंत चौटालाजेजेपीप्रेम लताबीजेपी
बाध्रानैना सिंहजेजेपीरनबीर सिंह महेंद्र कांग्रेस
गुहलाईश्वर सिंहजेजेपीचौधरी दिलू रामकांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनावों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने से किंगमेकर बनकर उभरे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख दुष्यंत चौटाला आज, यानी शुक्रवार शाम अपने विधायकों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद दुष्यंत शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

दुष्यंत चौटाला की इस बैठक से हरियाणा में सरकार गठन को लेकर जेजेपी का रुख स्पष्ट होने की संभावना है। अभी तक दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर जेजेपी का रुख साफ नहीं किया और ये नहीं बताया है कि उनकी पार्टी बीजेपी या कांग्रेस किसका समर्थन करेगी।   

Web Title: Haryana Assembly Elections 2019: Dushyant Chautala's JJP inflicts heavy damage to BJP, defeat 2 ministers also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे