Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंची ओलंपिक विजेता मनु भाकर, देखें दिलचस्प वीडियो

By अंजली चौहान | Published: October 5, 2024 07:40 AM2024-10-05T07:40:27+5:302024-10-05T07:42:20+5:30

Haryana Assembly Election 2024 Live Updates:ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर अपना वोट डालने के लिए झज्जर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं

Haryana Assembly Election 2024 Live Updates Olympic medalist Indian shooter Manu Bhaker arrives at a polling station in Jhajjar to cast her vote watch video | Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंची ओलंपिक विजेता मनु भाकर, देखें दिलचस्प वीडियो

Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: कुछ इस अंदाज में वोट डालने पहुंची ओलंपिक विजेता मनु भाकर, देखें दिलचस्प वीडियो

Haryana Assembly Election 2024 Live Updates:हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के मतदान हो रहे हैं। 5 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में जनता और नामी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं जिसमें झज्जर भी शामिल है। झज्जर से सामने आए एक वीडियो में भारतीय निशानेबाज और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर नजर आ रही है।

मनु भाकर आज अपने वोट का प्रयोग करने के लिए झज्जर के एक मतदाता केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची हुई हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एथनीक आउटफिट पहना हुआ है। उन्होंने आसमानी संग के सूट के साथ बाल खुले रखे हैं। बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही मनु के सिंपल लुक और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं ऐसे में उनका यह लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। 

मालूम हो कि हरियाणा में करीब 2 करोड़ से अधिक मतदाता एक चरण के मतदान में राज्य विधानसभा के लिए 90 सदस्यों को चुनने के लिए अपने मतपत्र डालेंगे। यह चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगट, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला सहित प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के भविष्य का फैसला करेगा, साथ ही इस दौड़ में शामिल 1,027 अन्य उम्मीदवार भी शामिल हैं। भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए मजबूत विपक्ष से मुकाबला कर रही है, जबकि कांग्रेस दस साल बाद फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है।

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 Live Updates Olympic medalist Indian shooter Manu Bhaker arrives at a polling station in Jhajjar to cast her vote watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे