लाइव न्यूज़ :

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की अगली पीढ़ी को उतारा मैदान में, इनको दिए टिकट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 5, 2019 09:47 IST

Congress: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती को भले ही भाजपा ने रेवाड़ी से टिकट नहीं दी, लेकिन कांग्रेस ने उनके भाई राव यदुवेंद्र सिंह और भाई राव अजीत के बेटे राव अर्जुन सिंह को अटेली क्षेत्र से उतारा है मैदान में

Open in App
ठळक मुद्देआगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की अगली पीढ़ी को दिया टिकटकई पूर्व मंत्रियों, दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को उतारा गया मैदान में

चंडीगढ़, बलवंत तक्षक: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने इस बार पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की अगली पीढ़ी को मैदान में उतार दिया है, जहां कई पूर्व मंत्रियों के बेटों को कांग्रेस ने टिकट दिए हैं, वहीं पार्टी के दिवंगत नेताओं के बेटों को भी पहली बार मैदान में किस्मत आजमाने का मौका दिया है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरमहेंद्र सिंह चट्ठा के बेटे मनदीप सिंह चट्ठा को कुरुक्षेत्र जिले की पेहोवा सीट से टिकट दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री फूलचंद मुलाना के चुनाव क्षेत्र मुलाना में उनके बेटे वरुण चौधरी पर भरोसा जताया गया है। 

रेवाड़ी से चिंरजीव राव को उतारा गया मैदान में

इसके साथ ही रेवाड़ी क्षेत्र से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव को मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह को फरीदाबाद जिले के बडखल क्षेत्र से आजमाया जा रहा है।

कई बार चुनाव हार चुके के.वी. सिंह की जगह इस बार डबवाली क्षेत्र से उनके बेटे अमित सिहाग को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के कई दिवंगत नेताओं के बेटे भी पहली बार मैदान में उतर रहे हैं।

इनमें पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरणलाल शर्मा के बेटे नीरज शर्मा को फरीदाबाद एनआईटी, पूर्व मंत्री बृजमोहन सिंगला के बेटे अंशुल सिंगला को जींद और पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला के पोते शीशपाल केहरवाला को कालांवाली क्षेत्र से चुनाव लड़ाया जा रहा है।

राव इंद्रजीत सिंह के बेटी को कांग्रेस ने कोसली से दिया टिकट 

उधर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को भले ही भाजपा ने रेवाड़ी क्षेत्र से टिकट नहीं दिया हो, लेकिन कांग्रेस ने उनके छोटे भाई राव यदुवेंद्र सिंह को कोसली और दूसरे भाई राव अजीत सिंह के बेटे राव अर्जुन सिंह को अटेली क्षेत्र से किस्मत आजमाने का मौका दिया है। यदुवेंद्र पहले भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं, जबकि अर्जुन पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। 

गौरतलब है कि इंद्रजीत सिंह के पिता स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं और दक्षिण हरियाणा में इस परिवार का अच्छा-खासा दबदबा माना जाता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बेटों ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने-अपने क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल कर प्रचार शुरू कर दिया है। लोगों को अपनी तरफ लुभाने में इन्हें कितनी कामयाबी मिल पाएगी और वरिष्ठ नेताओं के बेटों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट देने का फैसला कितना कारगर साबित हो पाएगा, यह 24 अक्टूबर को ही साफ हो पाएगा।

टॅग्स :कांग्रेसहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019Maharashtra Assembly Election
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए